जिलाधिकारी ने कीटनाशक विक्रेता का लाइसेन्स रद्द किया।

Galgotias Ad

जिलाधिकारी चन्द्रकान्त ने जानकारी देते हुये बताया है कि दादरी में जारचा रोड पर स्थापित कीटनाशकों की विक्री करने वाली मे. गोपाल ट्रेडिंग कम्पनी किसान सेवा केन्द्र झाझर रोड जेवर का भी कीटनाषी लाईसेंश संख्या 120 निलम्बित किया गया है ।जिलाधिकारी ने कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के सम्बन्ध में बताया कि मेसर्स गोपाल ट्रेडिंग कम्पनी जारचा रोड दादरी द्वारा कीटनाषी स्टाक की उपलब्धता वितरण की कोई सूचना जिला कृषि रक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त नहीं करायी गयी थी विभागीय अधिकारी द्वारा इस फर्म का निरीक्षण करते हुये 30 सितम्बर 2014 तक स्पष्टीकरण चाहा गया था और फर्म का स्पष्टीकरण संतोषजनक नही पाया गया था वही दूसरी ओर 5 नवम्बर को एक किसान द्वारा भी इस फर्म की लिखित शिकायत प्राप्त हुयी थी जिस पर कार्यवाही करते हुये फर्म का लाईसेंस निरस्त किया गया है।दूसरी ओर मैसर्स किसान सेवा केन्द्र झाझर रोड़ जेवर का विभागीय अधिकारी द्वारा वितगत 12 नवम्बर को फर्म का आकस्मिक निरीक्षण करते हुये पाया था कि कीटनाशी लाईसेंस, स्टाक रजिस्टर कैशमैमों अवलोकित हेतु प्रस्तुत नहीं किये जाने पर सम्बन्धित फर्म का लाईसेंस निलम्बित किया गया है और फर्म से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Comments are closed.