उत्पादन बढ़ाने के लिए कीटनाशक को प्रयोग करें-जिलाधिकारी

Galgotias Ad

कृषि विभाग की योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये जिलाधिकरी चन्द्रकांत ने कहा कि जनपद के किसान गेहूं का उत्पादन बढ़ाने के लिये किसानों द्वारा गेंहू की बुवाई में रोगरोधी प्रजातियों का चयन किया जाये। किसानों द्वारा यदि थीरम 75 प्रतिशत डी.एस. 2.5 ग्राम अथवा कार्बाक्सिन 75 प्रति. डब्लू.पी. की 2 ग्राम मात्रा से प्रति किलोग्राम बीज को शोधित बुवाई की जाती है तो किसानों को निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होगा और उनके गेहूं की उत्पादकता बढेगी। जिलाधिकारी ने किसानों का यह भी आह्वान किया है कि अपनी खेती में गेंहूं की उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से अपनी फसल की निगरानी नियमित रूप से करे और यदि कोई बीमारी उनकी फसल में प्रदर्शित हो तो तुरन्त अपने सम्बन्धित विकास खण्ड में पहुंचकर सहायक विकास खण्ड अधिकारी कृषि रक्षा से सम्पर्क स्थापित करें।

Comments are closed.