रियल स्टेट रेगुलेटरी बिल बनाने को लेकर होगा धरना

Galgotias Ad

नेफोवा 7 दिसम्बर को जंतर मंतर पर धरने का आयोजन करने जा रही है। इस शांतिपूर्ण विशाल धरने का आयोजन कई वर्षो से लंबित ‘रियल एस्टेट रेगुलेटरी बिल’ को सरकार द्वारा संसद में जल्द से जल्द पास कराए जाने की मांग को लेकर किया जा रहा है। नेफोवा के इस धरने को नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुडगांव, फरीदाबाद के कई फ्लैट बायर्स एसोसिएशन का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिनमे फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन,गाजियाबाद, गोल्फ लिंक वन बायर्स एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा  इत्यादि भी शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि धरने में न केवल ग्रेटर नोएडा वेस्ट बल्कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के सैकड़ों फ्लैट खरीदार हिस्सा लेंगे। बिल्डर्स हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में घर बुक कराने वाले हजारों   फ्लैट खरीदारों को धरने में शामिल होने के लिए नेफोवा द्वारा मेल,एसएमएस, सोशल मीडिया इत्यादि का इस्तेमाल किया जा रहा है। जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के द्वारा  बिल्डर्स की मनमानियों और नाजायज मांगों के खिलाफ फ्लैट खरीदार  अपना विरोध जताएंगे और सरकार से जल्द से जल्द संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान ही एक मजबूत रियल एस्टेट रेगुलेटरी बिल पास कराए जाने की गुहार लगायेंगे।  रियल एस्टेट क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार से क्षुब्ध फ्लैट खरीदारों का ये मानना है कि मजबूत  श्रियल एस्टेट रेगुलेटरी बिलश् लागू होने से ही भ्रष्ट बिल्डर्स पर नकेल कसी जा सकेगी।  बिल्डर्स के शोषण और भ्रष्टाचार के शिकार सिर्फ ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा , गुडगांव या फरीदाबाद  के फ्लैट खरीददार ही नहीं, बल्कि देश के तमाम वे आम इंसान है जो अपने जीवन भर के खून पसीने की कमाई के बदले एक अदद घर का सपना रखते है। इसलिए सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द देश में एक ऐसा मजबूत कानून लाया जाए जो रियल एस्टेट सेक्टर में व्याप्त भ्रष्टाचार की रोकथाम कर सके।  जब तक एक मजबूत रियल एस्टेट रेगुलेटरी बिल संसद में पास नहीं हो जाता, नेफोवा इसे पास करने के लिए संघर्ष करती रहेगी।

Comments are closed.