जीबीयू कैम्पस में शादी के आयोजन से स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा; गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के बेटे की शादी का आयोजन कैम्पस में होने से स्टूडेंट्स को खासी परेशानी झेलनी पड़ी है। तीन दिन से शादी समारोह के चलते हो रहे शोर-शराब में स्टूडेंट्स अपने एग्जाम की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं, जबकि सोमवार से स्टूडेंट्स का एग्जाम होने जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीबीयू के वाइस चांसलर के बेटे अर्स की रविवार को शादी थी। इस शादी की तैयारियां शाही अंदाज में की गई थीं। जीबीयू को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शादी समारोह को लेकर तीन दिन से जीबीयू में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया रहा है। शनिवार की शाम को संगीत का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जीबीयू कैम्पस में शोर होने के कारण यहां हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि लाउड स्पीकर की तेज आवाज से वे पढ़ नहीं पा रहे हैं। देर रात तक शोर-शराबा होता रहता है। जबकि सोमवार से उनका एग्जाम शुरू हो रहा है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि उनकी पढ़ाई के साथ मजाक किया जा रहा है। वहीं, सब रजिस्ट्रार अंसारी का कहना है कि स्टूडेंट्स का हास्टल और रेजिडेंस के बीच करीब 2 किलोमीटर का फासला है। तेज आवाज में लाउड स्पीकर नहीं बज रहे हैं और हास्टल तक आवाज नहीं जा सकती है। स्टूडेंट्स बेवजह पढ़ाई प्रभावित होने का आरोप लगा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन स्टूडेंट्स की पढ़ाई को लेकर संजीदा है।

Comments are closed.