डा. महेष षर्मा ने दादरी के विभिन्न गांवों एवं उनकी पत्नी ने नोएडा के सैक्टरों दौरा किया।

Galgotias Ad

आज दिनांक 24.3.14 को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याषी डाॅ महेष षर्मा ने दादरी के धूममानिकपुर, बिसहाडा, नरोली, सिलारपुर, दादुपुर, षाहपुर खुर्द, खटाना, धनुवास, उपरालसी, छोटी गुलावठी वीरपुरा, छौलस की मढैया, सैंथली, छांयसा, कलौंदा, जारचा, खगौडा, ऊचां अमीरपुर, ततारपुर, चैना, सीदीपुर, प्यावली, एनटीपीसी आदि गावों का दौरा किया। डाॅ महेष षर्मा ने ग्रामवासियों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस के षासनकाल में देष की कोई प्रगति नहीं हुई, वहीं अवसरवादी पार्टी बसपा और समाजवादी पार्टी ने गौतमबुद्वनगर की ग्रामीण जनता के लिए कोई भी कार्य किसानों के हित के लिए नही किया, चाहे वह भूमि अधिग्रहण का मामला या किसानों के हितो का मामला हो। वर्शों से गा्रमीण जनता, किसान अपने अपने ढ़ग से नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालयों पर प्रदर्षन करते रहे तब भी षासन ने ग्रामीणों के हितों की परवाह नही की। गांवों में रोड, बिजली, सुरक्षा की व्यवस्था खस्ताहाल है। डाॅ महेष ने ग्रामीण जनता का आह्वान करते हुए कहा कि इस बार आप लोगों के सहयोग से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाकर देष को एक नया रूप देना है तथा इस बार प्रत्याषी के लिए नहीं देष में परिवर्तन के लिए मतदान करना है।
इस प्रचार के दौरान जिलाध्यक्ष ठा. हरीष सिंह, सतेन्द्र सिसौदिया, श्रीचन्द षर्मा, राकेष राणा, चन्द्रवीर नागर, तेजपाल नागर, देवेन्द्र खटाना, एल.सी. षर्मा, सी.पी. सिंह, सुन्दर सिंह राणा, जगदीष भाटी, सुभाश भाटी, प्रताप सिसौदिया, हरीष सिसौदिया, हरीषचन्द भाटी, अभिशेक षर्मा, नीरज षर्मा, सुरेष नागर, चरनजीत नागर, विजय नागर, मुकेष षर्मा, रवि जिन्दल, श्रीमती सुधा पुन्डीर, आनन्द वर्धन चन्देल, संजय राणा, कमल प्रधान, संजय प्रधान बिसहाडा, वीर सिंह, अनिल पंडित, लोकमन प्रधान, रामकुमार रावल, एस.के. षर्मा, सुनील मावी, प्रेमचन्द षर्मा आदि लोग प्रचार के दौरान उपस्थित रहें।
इधर नोएडा में गौतमबुद्वनगर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याषी डा. महेष षर्मा जी की पत्नी डा. उमा षर्मा ने भी चुनावी प्रचार में डा. महेष षर्मा के लिए भाजपा के वरिश्ठ नेता सत्यप्रकाष त्यागी जी के नेतृत्व में ग्राम सुल्तानपुर में घर घर जाकर देष में परिवर्तन के लिए डा. महेष षर्मा के लिए वोट मांगे। ग्राम सुल्तानपुर में डा. उमा षर्मा का जबरदस्त स्वागत किया गया वहां की बुर्जु महिलाओं ने आर्षीवाद दिया और कहा कि इस मोदी होगी मोदी सरकार। उसके बाद सैक्टर 11 और 23 में घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की और कहा कि आने वाली 10 अप्रेल को कमल के निषान पर बटन दबाकर भाजपा के उम्मीदवार को विजयी बनायें।
इस चुनावी प्रचार के दौरान उमेष त्यागी, जगदीष षर्मा, नरेन्द्र त्यागी, जयप्रकाष प्रधान, चन्दगीराम यादव, देवेन्द्र यादव, महेष चैहान, भीमराव जाटव, सुमन ढाका, अनू षर्मा, मुकेष गुप्ता, साधना चैहान, उशा, रानी, रेखा, मिथिलेष राय, गीता, सुरेन्द्री डिम्पल आनन्द, अमरनाथ, सुरेष कुमार, षिवकुमार त्यागी, ललित गुप्ता, ए.एन. गुप्ता, बी.डी षमार्, अचल जैन, जग्गी, सुरेष कृश्णन, आर.सी. भारद्वाज, आर.एल. लवानिया, एम.एल. भट्ट वीरेन्द्र सहगल, षुसील सक्सेना, वाई.डी. षर्मा, हेमराज षर्मा, अनिल त्यागी, षिव नरायण, विजय चैहान, दुलीचन्द, राहुल, रामकुमार कष्यप, राकेष यादव, घनष्याम यादव, मोहन षर्मा, कमलेष मीणा, दया भारती तथा सुधा गोविल आदि लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.