डीएम ने लिया काउंटिंग की तैयारियों का जायजा

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्टेªट एवी राजामौली ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 के लिए 16 मई को फूल मण्डी फेस 2 नोएडा में होने वाली मतगणना कार्य को भारत निर्वाचन आयोग की गाईड लाइन के अनुसार पूर्ण रूप से निष्पक्ष, पारदर्शिता तथा शान्तिपूर्वक रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से फूल मण्डी का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस अधिकारी की ड्यूटी जिस कार्य के लिए मतगणना में लगाई गई है। उनके द्वारा अपनी सभी तैयारियां तत्काल प्रभाव से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने स्पष्ट किया सभी सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि 16 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य सभी मतगणना हालों में प्रारम्भ हो जाए। राजामौली ने सभी उप जिलाधिकारियों को मौके पर निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा मतगणना के दौरान जो उनका विभागीय स्टाफ कार्य करेगा। उन्हें सम्बन्धित कार्य के सम्बन्ध में पूर्ण रूप से प्रशिक्षण दे दिया जाए। ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में राउण्ड पूर्ण होने पर उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से जिस जिस स्थान पर उनके द्वारा दी जानी है, भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए पूर्व से ही किसी स्टाफ की ड्यूटी लगा दी जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि मतगणना के लिए जो कार्य किए जाने है। उन्हंे तत्काल प्रभाव से 15 मई तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाए। जो टेन्टेज आदि की व्यवस्था होनी है और जो अधिकारी इस कार्य को सम्पन्न करा रहे हैं। उनके द्वारा सभी कार्य निर्धारित समय अवधि एवं पूर्ण मानकों के अनुसार पूरा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। तकनीकी कार्य के लिए जो अधिकारी कार्य कर रहे है। उनके द्वारा भी अपनी सभी तैयारियां कर ली जाए, ताकि मतगणना के दौरान सभी सूचनाएं सही समय पर तत्काल प्रभाव से पे्रषित होती रहे। उन्होंने मतगणना के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर सुरक्षा की अधिक आवश्यकता होगी, वहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया जाये। मतगणना तैयारियों से सम्बन्धित अधिकारियों का उन्होंनें यह भी आहवान किया कि गरमी का मौसम है। इसलिए स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अच्छे लाल सिंह यादव, प्रशासन चन्द्रशेखर, सभी उप जिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.