डेढ़ लाख नए मतदाता पहली बार करेंगे मतदान -88 हजार पुरुष और 66 हजार महिला मतदाताओं की बढ़ी संख्या

Galgotias Ad

डेढ़ लाख नए मतदाता पहली बार करेंगे मतदान
-88 हजार पुरुष और 66 हजार महिला मतदाताओं की बढ़ी संख्या
-निर्वाचन विभाग बढ़ाएगा बूथ, सेक्टर और जोनल की संख्या
-6 हजार से अधिक कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी
ग्रेटर नोएडा। आगामी लोकसभा चुनाव में जिले में डेढ़ लाख से अधिक नए वोटर्स पहली बार वोट करेंगे। युवाओं मतदाताओं को बढ़ने से प्रशासन को बूथ की संख्या में इजाफा करना होगा। जबकि सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी।
पूर्व में हुए मतदाता पुनरीक्षण के दौरान भारी संख्या में नए वोटर्स ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया है। दो साल में ही जिले की जनसंख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष 2011 में जिले की जनसंख्या 1674714 थी, जो बढ़ कर 1824604 हो चुकी है और गत दिनों हुए मतदाता पुनरीक्षण के बाद जिले में वोटर्स की संख्या 1058995 से बढ़ कर 1214053 हो गई है। जहां विधानसभा चुनाव में 1058995 वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में 1214053 वोटर्स मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद में तकरीबन 155058 वोटर्स की संख्या बढ़ गई है। इस तरह जनपद में वोटर्स की संख्या में 3.31 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो गई है। बढ़े हुए वोटर्स में पुरुषों से सिर्फ 21 हजार महिला वोटर कम हैं। पुनरीक्षण के दौरान जनपद में 88134 पुरुष वोटर्स की संख्या बढ़ी है, जबकि महिला वोटर्स में 66894 का इजाफा हुआ है। नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 503947 मतदाता हैं और यहां पर 10.59 फीसदी वोटर्स में इजाफा हुआ है। जबकि जेवर विधानसभा में 312334 वोटर्स हैं और यहां पर 2.31 फीसदी वोटर्स में कमी आई है। जबकि दादरी में 397772 हैं और यहां 1.29 फीसदी वोटर्स बढ़े हैं।
बढ़ेंगे बूथ, सेक्टर व जोन
निर्वाचन विभाग बढ़े वोटर्स के अनुसार अपनी तैयारियों को भी अंजाम देना शुरू कर दिया है। बीते विधानसभा चुनाव में 1013 बूथ बनाए गए थे, जबकि लोकसभा चुनाव में 914 बूथ थे, जो अब बढ़ कर 1135 हो जाएंगे। बूथों को बढ़ाने का काम चल रहा है। विधानसभा में जिले को 19 जोन में बांटा गया था, जिन्हें अब 35 जोन में बांटा जाएगा। वहीं, पहले जिले को 90 सेक्टरों में बांटा गया था, जो अब बढ़ कर 125 हो जाएंगे। डीआईओ पवन मंगल ने बताया कि बढ़े मतदाताओं के अनुसार चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ कर करीब 6 हजार हो जाएगी, जबकि बीते चुनाव में तकरीबन 4200 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

Comments are closed.