तीन बार वेतन राकेने के बाद भी लापरवाही दिखी तो होगी विभागीय कार्रवाई

Galgotias Ad

शासन के निर्देश पर आयोजित हो रहे तहसील

दिवस में अधिकारियों की लापरवाही बरकरार है। जिस पर

जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई है। डीएम ने

अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि शिकायत

निस्तारण में जिस अधिकारी का तीन बार वेतन रोका गया होगा

और उसके बाद भी उसके कार्य में लापरवाही दिखेगी,

तो उसके खिलाफ सीधे विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को तहसील दादरी में तहसील दिवस का आयोजन किया

गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी एवी राजामौली ने की। इस

दौरान डीएम ने पाया कि विगत 23 तहसील दिवसों की कई

शिकायतें अभी तक लम्बित हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी

आपत्ति दिखाई और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते

हुए सभी लम्बित शिकायतों को यथा शीघ्र निस्तारित करने

का निर्देश दिया है। वहीं, मंगलवार को आयोजित तहसील

दिवस में 87 शिकायतें आई ओर उसमें 3 का मौके पर

निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को डीएम ने

संबंधित अधिकारियों को 15 दिन के अंदर हर हाल में

निस्तारित करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि

अधिकारी जिन शिकायतों का निस्तारण करेंगे, उसकी क्राॅस

जांच भी की जाएगी। यदि गुणवत्ता में कमी पाई जाती है,

तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की

जाएगी। डीएम ने लोहिया ग्राम योजना के तहत चयनित

गांवों में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।

डीएम ने बताया कि जुलाई में शासन ने नियुक्त नोडल

अधिकारी व प्रमुख सचिव चयनित गांवों का फिजिकल

वेरिफिकेशन करेंगे। डीएम ने चयनित गांवों में सभी

विकास कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।

डीएम ने चेतावनी दी है कि लोहिया गांव में विकास कार्य

अधूरे मिलते हैं, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ

कार्रवाई निश्चित होगी। तहसील दिवस में सीडीओ आर­पी.
मिश्र, सीएमओ डाॅक्टर आर­के­ गर्ग, एसडीएम प्रीति जयसवाल,

डीएसओ विनय कुमार, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी

अभियंता एन­ गिरी, डीआईओएस ज्योति प्रसाद, बीएसए ए­के.
सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.