दिल्ली–15 अगस्त पर PM मोदी के लिए ऐसा होगा सुर क्षा कबच.

Galgotias Ad

देश आजादी का जश्न मनाने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने भी दिल्ली को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके बाद दिल्ली में पुलिस ने सुरक्षा की चाकचौबंद तैयारियां की हैं.इंटिलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, आतंकी 15 अगस्त को दिल्ली में अपने नापाक इरादों को अंजाम दे सकते हैं और ये डर इसलिए भी है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सीमापार से घुसपैठ की कोशिशें तेज हुई हैं और गुरदासपुर के दीनानगर और उधमपुर में जिस तरह से आतंकियों ने सुरक्षा बलों और पुलिस को निशाना बनाया है, उसने सुरक्षा एजेंसियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है.इस तरह पीएम मोदी की सुरक्षा होगी टाइट
1. जमीन से आसामान तक होगी पैनी नजर
2. चप्पे चप्पे पर तैनात होगी दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बल के जवान
3. आपात स्थिति के लिए तैयार रहेंगे वायुसेना के हेलिकॉप्टर
4. मोदी के काफिले के रास्ते पर हर निगाह पर होगी सीसीटीवी की नजर
5. लाल किले की होगी किलेबंदी
6. मेट्रो पार्किंग भी होंगी बंदइसके अलावा 15 अगस्त को सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तकलालकिले की तरफ जाने वाली सभी सड़कें सील कर दी जाएंगी. इस इलाके से सिर्फ लेबल लगी वीआईपी गाड़ियां ही गुजर सकेंगी. वहीं कमर्शियल वाहनों को आज रात से ही दिल्ली बॉर्डर पर रोक लिया जाएगा, जिन्हें 15 अगस्त की सुबह 11 बजे बाद दिल्ली में आने की इजाजत दी जाएगी लेकिन सुरक्षा एजेंसियों से लेकर दिल्ली पुलिस की सबसे कड़ी नज़र होगी उस रास्ते पर जहां से होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला लाल किला जाएगा.सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर👉
पहली बार दिल्ली में किसी रास्ते पर इतने सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो पहले कभी किसी के लिए नहीं लगाए गए. मोदी के काफिले के रास्ते पर पड़ने वाली हर दूसरी स्ट्रीट लाइट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ये सभी इलाके लाल किले से एक ये दो किलोमीटर के दायरे में आते हैं और इसलिए पुलिस ने इन सभी सड़कों पर सीसीटीवी का ऐसा जाल बिछाया है जो वाकई अभूतपूर्व है.
👉वायुसेना के हेलिकॉप्टर होंगे स्टैंडबाय पर15 अगस्त पर किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर भी स्टैंडबाय पर रहेंगे. खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी.एस. बस्सी की माने ने तो इस बार सुरक्षा के इंतजाम हाल में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर और कड़े होंगे.-
👉मेट्रो पार्किंग होगी बंददिल्ली मेट्रो की पार्किंग भी आज सुबह 6 बजे से लेकर 15 अगस्त की दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगी. साफ है पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी पूरी है ताकि आजादी के जश्न में किसी भी तरह खलल न पड़े।

Comments are closed.