दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजली एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजली
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 14 अगस्त दिन रविवार को RWA सैक्टर 52 द्वारा, सामुदायिक केंद्र सैक्टर 52 में सायं 07:00 बजे देश के लिए शहीद हुए अपने शहीदों को दीप जलाकर एवं वृक्षारोपण करके श्रंद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर RWA के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री अमरीश त्यागी, महसचिव श्री अशोक कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री मनोहर लाड और सदस्य श्री मेहर चंद, श्री राजन खुराना, श्री ओ पी चावला, श्रीमती निर्मला चूड़ामणि, श्री वी. के. गुप्ता, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती सरोज तुली, श्री जीतेन्द्र जोशी, श्री राजू चौहान, श्री मुनेश त्यागी इत्यादि सदस्य एवं सेक्टरवासी मौजूद रहें।

दीप प्रज्वलंत के उपरांत सायं 07:15 बजे से रात्रि 09:30 बजे तक दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मलेन “सनेही मंडल” नोएडा एवं RWA सैक्टर 52 के संयुक्त तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध कवियों ने हिस्सा लिया। मंच का संचालन बाबा कानपुरी व संयोजन अटल मुरादाबादी द्वारा किया गया। कवि सम्मेलन में जहाँ कवि उपेन्द्र मिश्र व आनंद गौतम जी के हास्य रचनाओं ने सुधि श्रोतागणों कोई मंत्र मुग्ध किया वहीं पर अटल मुरादाबादी, मोहन द्विवेदी व अनिल वाजपेयी के व्यंग वाणों ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया तथा अरुण शुक्ला, डा.अशोक मधुप व श्रीमती नेहा आस के गीतों ने श्रोताओं को भरपूर मनोरंजित किया।
इस मौके पर RWA के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री अमरीश त्यागी, महसचिव श्री अशोक कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री मनोहर लाड और सदस्य श्री मेहर चंद, श्री राजन खुराना, श्री ओ पी चावला, श्रीमती निर्मला चूड़ामणि, श्री वी. के. गुप्ता, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती सरोज तुली, श्री जीतेन्द्र जोशी, श्री राजू चौहान, श्री मुनेश त्यागी इत्यादि सदस्य एवं सेक्टरवासी मौजूद रहें।
कार्यक्रम का चित्र संलग्न है।

सभी शुभकामनाओं व आशा के साथ

आपका अपना साथी
RWA सैक्टर 52 नोएडा
फोन : 9810289415


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.