दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा । आरटीआई कार्यकर्ता चन्द्रमोहन को थाना पुलिस ने अपनी मौत की झूठी कहानी रचने ओर पुलिस को चकमा देने के लिये 302 हत्या, 201 साक्ष्य छुपाने व 120 बी साजिश का मुकदमा दर्ज कर सूरजपुर स्थित न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद कासना पुलिस ने दलील दी की इस घिनौनी साजिश में और लोग भी शामिल हो सकते हैं लिहाजा उसे चंद्रमोहन की 5 दिन की रिमांड चाहिए। कोर्ट ने कासना पुलिस की दलील को स्वीकारते हुए चंद्रमोहन को शनिवार से 2 दिन के रिमांड की अर्जी स्वीकार कर ली। चन्द्रमोहन शर्मा से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिये और 12 सितम्बर को अगली तारीख लगायी है। पुलिस ने चंद्रमोहन के खिलाफ 302 हत्या, 201 साक्ष्य छुपाने व 120 बी साजिश का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस चंद्रमोहन को रिमांड पर लेकर साजिश में और कोई शामिल है या नहीं और भी कई अनसुलझे सवाल हैं जिसका जवाब पुलिस चंद्रमोहन शर्मा से गहराई से पूछताछ में निकलने की कोशिश करेगी।

Comments are closed.