धनतेरस के चलते बाजारों में बढ़ी रौनक
धनतेरस के मद्देनजर शहर के बाजार पूरी तरह से सज गए हैं और भीड़ भी उमड़ने लगी है। सोने, चांदी के सिक्के और जेवरात की खरीददारी के साथ लोग बर्तन भी खरीदने में पूरी दिलचस्पी ले रहे हैं। लोगों की पाॅकेट पर महंगाई की मार साफ झलक रही है, जिसके चलते ज्वैलर की दुकानों पर भीड़ संतोषजनक नहीं है। जबकि वाहन एजेंशियों पर भी कुछ खास भीड़ नहीं रही।
धनतेरस के मौके पर नए सामान खरीदने का चलन है। लोग गिफ्रट भी देते हैं। नए सामान से धनतेरस की पूजा की जाती है। धनतेरस से दो-तीन दिन पहले ही शहर की मार्केट सज गई है। जगतफार्म और सीएम मार्केट में दुकानदारों ने सर्विस रोड को भी घेर लिया है। अधिकांश दुकानें बर्तन की लगी हुई हैं। सीएम मार्केट में ज्वैलरी की दुकानें भी काफी सजी हुई हैं। जगत फार्म की भी यही हालत है। शाम के वक्त धनतेरस पर लोगों में बर्तन, साज सज्जा की वस्तुएं, सोने व चांदी के सिक्के की खरीदने को लेकर क्रेज रहा। जगत फार्म में अच्छी भीड़ लगी रही। हालांकि धनतेरस पर महंगाई की मार भी देखने को मिली। रमिता यादव का कहना है कि महंगाई के चलते इस बार कम खरीददारी कर रही हैं। इस बार 30 से 40 फीसदी वस्तुओं की कीमत बढ़ गई है, जबकि चांदी के सिक्के भी महंगे हो गए हैं। इस बार लोग इलेक्ट्राॅनिक्स के सामान भी जमकर खरीदी।