नेशनल स्कूल गेम्स में जिले ने जीते दो सिल्वर मेडल

Galgotias Ad

gr noida.... 6 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित हुई  60वी  नेशनल स्कूल गेम्स 2014 -15  के अंतर्गत नेशनल स्कूल रोल बॉल गेम्स प्रतियोगिता (अंडर 14 , व 17 बालक व बालिका वर्ग) का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम छत्तीस गढ़ में किया गया !

इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में किया जा रहा है !
प्रतियोगिता में इंडिया के सभी शिक्षा मंडलो की टीम ने हिस्सा लिया ! जैसे – उत्तर प्रदेश बोर्ड साथ आई सी एस ई , दिल्ली बोर्ड ,सी बी एस ई बोर्ड, हरियाणा बोर्ड , बिहार बोर्ड , महाराष्ट्र बोर्ड , आदि
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश बोर्ड व आई सी एस ई बोर्ड (उ० प्र०) की एक ही टीम का गठन किया और सी बी एस ई बोर्ड (आल इंडिया ) की एक टीम का गठन किया गया !
यह सिलेक्शन नवंबर 2014 को मथुरा में हुआ था ! उत्तर प्रदेश रोल बॉल संघ व सी बी एस ई स्पोर्ट्स आर्गेनाईजेशन के माध्यम से हुआ था !
जिसमे अंडर 14 ,अंडर 17 , बालक व बालिका का की 12 , 12 रोल बॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया था !
जिसमे गौतम बुद्ध नगर से गौतम बुद्ध नगर रोल बॉल संघ के सचिव रजनीकान्त ठाकुर के नेतृत्व में जिले की टीम भी हिस्सा लिया था !
जिसमे जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ था !
 रिया चौधरी और हर्षिता भरद्वाज ने (सी बी एस ई आल इंडिया अंडर 14 ,व 17 बालिका टीम) अपनी प्रतिभा के माध्यम से छत्तीस गढ़ में जम्मू कश्मीर , झारखण्ड , बिहार , विधा मंदिर ,छत्तीस गढ़ भिन्न भिन्न बोर्ड्स को हराकर फाईनल में पहुंची और फाईनल में दोनों टीम महारष्ट्र से हार गई और रजत पदक पर कब्ज़ा किया ! और उत्तर प्रदेश बोर्ड व आई सी एस ई बोर्ड (उ० प्र०) की बालक अंडर 14 ने सेमीफइनल में हारकर चौथे स्थान पर रही !
खिलाडी के नाम इस प्रकार है
1 –  रिया चौधरी (राम ईश इंटरनेशनल स्कूल )    (सिल्वर मेडल )
  (ऑल इंडिया अंडर 14 सी बी एस ई बालिका टीम)
2 – हर्षिता  भरद्वाज (विश्व भारती स्कूल)  (सिल्वर मेडल )
 (ऑल इंडिया अंडर 17 सी बी एस ई बालिका टीम)
3 – श्रेष्ठ कुमार सिंह (सेंट जोसफ स्कूल )  चौथा स्थान 
(उत्तर प्रदेश व आई सी एस ई बोर्ड (उ० प्र०) अंडर 14 बालक टीम )
 
इन खिलाड़ियों की जीत पर जिला स्केटिंग संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र नागर व सरंक्षक अशोक श्रीवास्तव ने कोच रजनीकांत ठाकुर व सभी विजेता खिलाड़ियों व उनके माता पिता को को हार्दिक बधाई दी !

Comments are closed.