नैशनल लेवल कोरियोग्राफ़ी कैम्प में इंडिया के टॉप 25 में जंगह बनायी ।

Galgotias Ad

27 Feb se 3 March तक आयोजित नैशनल डान्स कोरियोग्राफ़र कैम्प , सेमिनार , क्लीनिक 2016 चण्डीगढ़ मे डान्स स्पोर्ट्स काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष बलविंदर सिंह जोहल के माध्यम से हुआ ।
देश भर के भिन्न भिन्न राज्यों से 200 से अधिक कोरेयोग्राफ़र ने भागीदारी की ।
उत्तरप्रदेश से चयनित 20 डान्स कोरियोग्राफ़र को इस कैम्प के लिए 13 फ़रवरी को मुरादाबाद में डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ उत्तरप्रदेश के महासचिव रजनीकान्त ठाकुर के द्वारा चयन किया था ।
कैम्प में डान्स परफ़ोरमेंस , रिटेन , और ऑरल की प्रतियोगिता की गयी थीं जिसमें पूरे इंडिया से 25 बेस्ट को मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र दिये गये !
रजनीकान्त के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से 7 डान्स कोरियोग्राफ़र ने बाज़ी मारी ।
१- SHUBANGI शर्मा (राम ईश कॉलेज ग्रेटर नॉएडा )
२- राधिका बंसल ( फ़ादर एग्नल स्कूल ग्रेटर नॉएडा )
३- राज कुमार ( मुरादाबाद मंडल )
४- सचिन दिवाकर ( मुरादाबाद मंडल )
५- प्रकाश राजपूत ( मुरादाबाद मंडल )
६- सर्वेश ( मुरादाबाद मंडल )
७- रवि पॉटर ( मुरादाबाद मंडल )

ये सभी कोरियोग्राफ़र नैशनल प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ,व नैशनल कार्यकर्ता या नैशनल टीम कोच के रूप में कार्य के लिए समय समय पर भूमिका निभाएँगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.