नोएडा क्षेत्र के 82 गाँवों के किसान प्रतिनिधियों ने आज नोएडा प्राधिकरण द्वारा निकाली गई किसान कोटे की भूखण्ड योजना

Galgotias Ad

noida

नोएडा क्षेत्र के 82 गाँवों के किसान प्रतिनिधियों ने आज नोएडा प्राधिकरण द्वारा निकाली गई किसान कोटे की भूखण्ड योजना मे पंचायतों के माध्यम से आंदोलन चलाकर वारीसान लागू करवाने के उपलक्ष्य मे नोएडा विकास मंच के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना व उनकी टीम का विशाल सम्मान समारोह का अायोजन किया! जिसकी अध्यक्षता चौ० सोहन सिंह बाबा ने की!
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नोएडा विकास मंच के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना ने कहा कि क्षेत्र के किसानों वे एक दर्जन पंचायतों का आयोजन करके प्राधिकरण के ख़िलाफ़ अांदोलन चलाया जिनकी ताक़त देखकर प्राधिकरण झुक गया और इस किसानों की आवासीय योजना मे वारीसान सहित सभी 7 माँगे नोटिफिकेशन जारी करके लागू कर दी! यह सब किसान भाइयों की एकता ओर ताक़त की जीत है! अवाना ने नोएडा चेयरमैन रमारमण जी एवं ए०सी०ई०ओ० राजेश प्रकाश जी को भी किसानो के हित मे कदम उठाने पर धन्यवाद दिया।
मंच के अध्यक्ष अवाना ने कहा कि जो अभी हाल ही मे घोषणा प्रदेश सरकार ने गाँवों मे नक़्शा पास प्रणाली लागू करने की घोषणा की है उसे किसी भी क़ीमत पर लागू नहीं करने दिया जाएगा इसके लिए
चाहे कितना भी बड़ा आन्दोलन चलाकर विराेघ क्यों ना करना पड़े ! उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल 1976 को नोएडा की स्थापना आज से 38 वर्ष पहले हुई थी और हमारे गाँव सैकडों सालों पहले से बसे हुए है हम किसी भी क़ीमत पर नक़्शा प्रणाली लागू नहीं होने देंगे इसके लिए चाहे हमें कितना ही बड़ा आन्दोलन क्यों ना करना पड़े ! इस अवसर पर मंच अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना को 82 गाँवों की तरफ़ से पगड़ी एवं बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया। पंचायत ने प्रदेश सरकार को एक माह के अन्दर ये नक़्शा पास वाले काले क़ानून को रद्द करने की माँग की अन्यथा ज़ोरदार आन्दोलन की धमकी दी! इस अवसर पर किरनपाल भूडा, पवन भाटी ,नबिया परघान ,ज्ञानेन्द्र शर्मा ,अमरनाथ अग्रवाल , नागेन्द्र त्रिपाठी , बी सी प्रधान , नीरज लोहिया, नरेन्द्र तंवर घरमेनदर बंसल, नीरज अवाना, समरपाल यादव, सिघराज भाटी,योगेश खारी, सतीश शर्मा , सुभाष चौधरी, ममनून प्रधान भोपाल मुखिया, ताराचंद नायक, संजू मोरना, गजराज भाटी, बीरपाल अवाना, गुरदत चौहान, बबली अवाना, नज़ाकत अली सहित लगभग 700 लोगों ने भाग लिया!

Comments are closed.