नोएडा विधानसभा उप चुनाव के आखिरी दिन 11 ने किया नामांकन.

Galgotias Ad

नोएडा विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को सकुशल संपन्न हो गया। आखिरी दिन रिकाॅर्ड 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि सपा प्रत्याशी काॅजल शर्मा ने दुबारा नामांकन पत्र दाखिल किया। इस तरह उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत को आजमाया है। जिसके लिए आगामी 13 सितम्बर को वोटिंग होगी।
सांसद डाॅक्टर महेश शर्मा को इस्तीफा दिए जाने से खाली नोएडा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा गत 19 अगस्त को चुनाव आयोग ने किया था। उपचुनाव के लिए 27 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय दिया गया था। पहले 5 दिनों तक एक भी नामांकन नहीं हो सके। हालांकि प्रशासन ने नामांकन की अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रखी थी। गत सोमवार को राष्ट्रीय जनता पार्टी के टिकट से पंकज उपाध्याय पुत्र जगदीश प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि मंगलवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी काजल शर्मा और लोकतांत्रिक पीस पार्टी के उम्मीदवार कप्तान अली शामिल हैं। मंगलवार को सपा प्रत्याशी काजल शर्मा ने बगैर पार्टी नेताओं की उपस्थिति में ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उनके नामांकन की जानकारी भी काफी लोगों को नहीं हो पाई। सूत्रों की माने तो मंगलवार को शुभ मुहूर्त होने के कारण नामांकन किया गया था। हालांकि उस दौरान कुछ कमियां रह गई थीं, जिसके चलते काजल शर्मा ने बुधवार को भी एक सेट नामांकन किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री नारद राय, पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह भाटी, प्रभारी एमएलसी आशीष यादव, राज्यमंत्री राम सकल गुर्जर, राज्यमंत्री मनोज पांडेय, पूर्व चेयरमैन बिजेन्द्र सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष फकीरचन्द नागर, नोएडा महानगर अध्यक्ष अनिल यादव, विधायक गुड्डू पंडित, विधायक मुकेश शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ब्रजपाल राठी, पूर्व पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष श्रनिवास आर्य, पूर्व महानगर अध्यक्ष सूबे यादव, इन्दर प्रधान, कृष्णा चैहान, विक्रम भाटी आदि प्रमुख नेता उपस्थित रहे। इसके अलावा बुधवार को राष्ट्रीय क्रांति पार्टी से बिरेश कुमार, कांग्रेस से राजेन्द्र अवाना, भाजपा से विमला बाथम, निर्दलीय रणजीत शर्मा, सीपीआई से सदाशिवा चामारथी, राष्ट्रीय लोकदल से इकलाख अब्बासी, निर्दलीय सुखदेव, सुनील गौतम और नीरज शर्मा, सीपीआई (एमएलएल) से महेश कुमार उपाध्याय, इंडियन स्वर्ण समाज पार्टी से सोमेश्वर पांडेय ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
एक ही ईवीएम की पड़ेगी जरूरत
नोएडा विधानसभा उपचुनाव के लिए सिर्फ एक ही ईवीएम लगानी पड़ेगी। आशंका जताई जा रही थी कि नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की संख्या 16 से अधिक हो जाएगी। क्योंकि 28 लोगों ने नामांकन पत्र लिया था। लेकिन सिर्फ 14 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए जाने से प्रशासन को राहत मिली है।

Comments are closed.