नोएडा विस पर अब उपचुनाव की बारी.

Galgotias Ad

बीजेपी कंडीडेट व नोएडा विधायक डाॅक्टर महेश शर्मा के चुनाव जीतने के बाद नोएडा सीट पर उपचुनाव होना पक्का है। डाॅक्टर महेश शर्मा जल्द ही विधायक पद से इस्तीफा देंगे, जिसके बाद नोएडा विधानसभा सीट खाली हो जाएगी और यहां पर उपचुनाव होंगे। ऐसे में अगले छह महीने के अंदर एक बार और सपा, बसपा और भाजपा के बीच चुनावी दंगल देखने को मिलने जा रहा है।
शुक्रवार को संपन्न हुई काउंटिंग में बीजेपी के प्रत्याशी डाॅक्टर महेश शर्मा रिकाॅर्ड मतों से जीत हासिल की है। महेश शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी एसपी कंडीडेट नरेन्द्र सिंह भाटी को 2 लाख 80 हजार वोटों के भारी अंतर से पराजित किया। यह जिले में अब तक की सबसे बड़े अंतरों वाली जीत है। इतने भारी वोटों के अंतर से चुनाव जीतने के बाद संसद में पहुचने वाले महेश शर्मा अपने विधायकी पद से इस्तीफा देंगे। महेश शर्मा नोएडा विधानसभा से 2012 में हुए इलेक्शन में विधायक चुने गए थे। पहले से ही अटकलबाजी चल रही थी कि महेश शर्मा का चुनाव जीतना पक्का है और ऐसे में नोएडा विधानसभा में उप चुनाव होगा। अब यह साफ हो चुका है और अगले छह महीने में एक बार फिर जिले में चुनावी दंगल देखने को मिलेगा। वहीं, महेश शर्मा के इस्तीफे के बाद नोएडा सीट से बीजेपी से कौन अगला कंडीडेट होगा। इस भी अब मंथन तेज हो जाएगा। देश में मोदी लहर होने और बीजेपी के पास सीट पहले से होने के कारण कई पार्टी नेता यहां से उपचुनाव के लिए टिकट पाने की होड़ में लगेंगे। दूसरी तरफ, नोएडा सीट पर कब्जा करने की होड़ एसपी, बीएसपी और कांग्रेस में भी मचेगी। चूंकि सीट पर बीजेपी का कब्जा है और केन्द्र में मोदी लहर के चलते बीजेपी की सरकार भी होगी, तो ऐसे में बीजेपी कंडीडेट सभी दलों के प्रत्याशियों पर निश्चित तौर पर भारी पड़ेगा। लिहाजा बीएसपी, एसपी और कांग्रेस इस सीट से मजबूत नेता को उतारने की कोशिश करेंगे।

Comments are closed.