परीचैक पर लगाया जाम.

Galgotias Ad

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगाने से नाराज गुरूवार को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने परी चैक पर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे पहले कार्यकर्ता अपने को आग के हवाले करते, वहां पहले से तत्पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के हाथ से माचिस छीन ली और सबको हिरासत में ले लिया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत करीब 12 बजे लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आनंद शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए परीचैक पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया। इसी दौरान अचानक आनंद शर्मा ने पेट्रोल से भरा बोतल निकाल लिया और अपने ऊपर छिड़कने लगे। इतने में एसओ कासना प्रवीण यादव और सीओ प्रथम अनुराग सिंह ने उनके हाथों से पेट्रोल भरा बोतल छीन लिया। माचिस भी पुलिस ने छीन लिया। पीछे से भी एक दो कार्यकर्ताओं ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया, लेकिन पुलिस ने उनके प्रयास को विफल कर दिया और आनंद शर्मा समेत रमन भाटी, मनेन्द्र शर्मा, कुलदीप पंडित, अनिल भाटी, लोकेन्द्र चैधरी, ज्ञान शर्मा, मनेन्द्र वशिष्ठ, ज्ञानेन्द्र प्रधान, छत्रपाल, जय भगवान शर्मा, हरीश, मंटूली को हिरासत में ले लिया। आनंद शर्मा ने कहा उनके नेता आजम खान की आवाज दबाई जा रही है, जिसे लोहिया वाहिनी वर्दाश्त नहीं करेगी।



Comments are closed.