प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों को चेतावनी.

Galgotias Ad

प्रदूषण विभाग ने गुरूवार को सूरजपुर इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में स्थित कई फैक्ट्रियों का निरीक्षण करके प्रदूषण फैला रही कंपनियों को चेतावनी दी गई है। इस दौरान कई फैक्ट्रियों में ईटीपी और ब्वायलर में शिकायतें पाई गई है। जिन्हें दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है।
प्रदूषण विभाग के असिस्टेंट इनवायरमेंट इंजीनियर उत्सव शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया का निरीक्षण किया जा रहा है। यह एक रूटीन निरीक्षण है। जिसमें कंपनियों द्वारा यूज किए जाने वाली मशीनों से होने वाले प्रदूषण की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र साइट बी सूरजपुर में गुरूवार को कई फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया गया है। कुछ फैक्ट्रियों में कमियां पाई गई है। जिसमें ईटीपी और ब्वायलर में कमियां विशेष तौर पर है। ऐसी फैक्ट्रियों को ईटीपी और ब्वायलर को एक सप्ताह के अंदर ठीक करने का निर्देश दिया गया है। एक सप्ताह बाद टीम दुबारा निरीक्षण करेगी और यदि शिकायतें पाई जाती हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Comments are closed.