प्रमुख गिरफ्तारी/बरामदगी एवं सराहनीय कार्य

Galgotias Ad

रबूपुरा 1-उ0नि0 श्री कैलाशचन्द्र यादव थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 03.04.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जंगल ग्राम खेडा मौहम्दाबाद से अभियुक्त हरप्रसाद पुत्र अमर सिह नि0 खेडा मौहम्दाबाद को गिरफ्तार कर कब्जे से 12 पेटी कुल 238 अद्धा व 24 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 153/14 धारा 60/63 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

सैक्टर 49 2-उ0नि0 श्री भोपाल सिह थाना सै0 49 नोएडा द्वारा दिनांक 04.04.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान थाना हाजा के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त मदन पुत्र संतलाल नि0 ग्राम अगाहपुर थाना सै0 49 नोएडा को मु0अ0सं0 189/14 धारा 363 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

सैक्टर 20 3-उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना सै0 20 नोएडा द्वारा दिनांक 03.04.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान सैक्टर 5 नोएडा से अभियुक्त वसीम पुत्र मौहम्मद सफीक नि0 झुग्गी झोपडी सै0 8 नोएडा को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद चाकू व 24 पव्वे अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी। जिस सम्बन्ध मंे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 459 व 460/14 धारा 60 आबकारी अधि0 व 25/4 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.