प्रमुख गिरफ्तारी/बरामदगी एवं सराहनीय कार्य 14.04.2014

Galgotias Ad

दनकौर 1-एसओ श्री उमेश रोरिया थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 14.04.14 को गश्त व चैकिंग के दौरान त्यागी के भट्टे के सामने सिकन्दराबाद रोड दनकौर से थाने के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त सतीश पुत्र रामपत नि0 चक्रसेनपुर थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर कब्जे से एक तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 214/14 धारा 25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

सैक्टर 39 2-एचसी मुकेश राजोरा थाना सैक्टर 39 नोएडा द्वारा दिनांक 12.04.2014 को गश्त व चैकिंग के दौरान हरिजन बस्ती गली नं0 3 सै0 37 नोएडा से अभियुक्त राजकुमार पुत्र रामजगहर्जन नि0 म0नं0 49 गली नं0 3 हरिजनबस्ती सै0 37 नोएडा को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद छुरा नाजायज बरामद हुआ।

Comments are closed.