प्राधिकरण इंट्री प्वाइंटों का करेगा सौदर्यीकरण

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। शहर के सभी इंट्री प्वाइंटों पर पुलिस पोस्ट बनाया जाएगा एवॅं इन सभी इंट्री प्वांइटों का सौदर्यीकरण कर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायगा ओर राहगीरों के लिए पानी और बैठने की भी व्यवस्था भी की जाएगी। जिसके लिए कंपनी का चयन किया जाएगा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर के सभी इंट्री प्वाइंटों को विकसित किया जाएगा षहर में कई इंट्री प्वाइंट हैं, जिसे पूरी तरह से ओर आकर्षक बनाया जायेगा। प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, प्लानिंग विभाग द्वारा इसकी तैयारियां तेज कर दी गई है। प्लानिंग विभाग ने विभिन्न इंट्री प्वाइंटों को चिन्हित करते हुए उन्हें दुबारा सौदर्यीकरण करने की योजना बनायी है इन इंट्री प्वाइंटों पर पुलिस पोस्ट बनाये जाएगे व सभी इंट्री प्वाइंटो पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगेे। यहां पर सुरक्षा के मद्देनजर चार से पांच पुलिस कर्मी तैनात होंगे, जिसमे एक दरोगा होगा। पुलिस सर्विलांस से लैस होगी। यहां पर राहगीरों को पीने के पानी व्यवस्था के साथ बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। प्राधिकरण के एसीईओ हरीश कुमार वर्मा ने बताया कि इंट्री प्वाइंट को सजाने के लिए निजी कंपनी का भी सहयोग लिया जाएगा।

Comments are closed.