प्रेक्षक ने बूथों का भ्रमण कर किया जागरूक

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जनपद के लिए नियुक्त किये गये स्वीप पे्रक्षक राजेन्द्र चैधरी ने जनपद भ्रमण के दौरान तीसरे दिन भी जिला प्रषासन के माध्यम से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का जायजा लिया और उनके द्वारा जनपद में भ्रमण करते हुए अपने माध्यम से भी मतदाताओं को आगामी 10 अपै्रल को होने मतदान में अधिकाधिक मतदान करने के लिये पे्ररित किया गया है। चैधरी ग्राम गिझौड़ पहुंचे, जहां पर गत मतदान के दौरान लगभग 39 प्रतिषत मतदान हुआ था। उन्होंने पाया कि वहां पर अधिकतर मतदाता दूसरे जनपदों व राज्यों से आकर रहते हैं। मतदाताओं ने बताया कि सम्बन्धित बूथ के मतदाता चुनाव के समय अपने घर पर चले गए थे। पे्रक्षक चैधरी ने कालेज आफ एजुकेषन विलासपुर में स्कूली बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेते हुए उनका आहवान किया कि भारत के मजबूत लोकतंत्र में हमारे सभी मतदाओं की बहुत ही महत्ता है और इस महत्ता को सभी वोटर्स समझें और 10 अपै्रल को होने वाले मतदान में सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग आवष्यक रूप से करें।

Comments are closed.