फर्जी स्कूलों की डीएम से की शिकायत

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। जिले में चल रहे फर्जी स्कूलों पर शिक्षा विभाग नकेल नहीं कस रहा है। फर्जी स्कूलों की जांच तो की गई, लेकिन जांच के बाद कोई कार्रवाई की गई या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि जिले में फर्जी स्कूल उसी तरह से चल रहे हैं, जैसे पहले चला करते थे। इसकी शिकायत कुछ अभिभावकों ने जिलाधिकारी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने प्राथमिक से लेकर इंटर मीडिएट तक के फर्जी स्कूलों की जांच के लिए अभियान चलाया था। प्राथमिक विद्यालयों के करीब 120 स्कूल फर्जी तरीके से संचालित होते पाए गए थे। जिसमें फर्जी स्कूलों को नोटिस भेज कर बंद करने का निर्देश दिया गया था। इसी तरह जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी फर्जी स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया था और उन्हें बंद कराने की बात कही थी। लेकिन दोनों विभागों के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऐसे सैकड़ों विद्यालय बगैर मान्यता के संचालित हो रहे हैं, लेकिन उन्हें विभाग बंद नहीं करा पा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा जांच की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई है। अभी तक एक भी फर्जी स्कूलों को जांच के बाद बंद नहीं कराया गया है। वहीं, कुछ अभिभावकों ने जिलाधिकारी से फर्जी स्कूलों की शिकायत की है। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग फर्जी स्कूलों को बंद कराने का दावा किया था, लेकिन सभी स्कूल वैसे ही चल रहे हैं, जैसे पहले चल रहे थे। अभिभावकों का कहना है कि फर्जी स्कूलों में एडमिशन लेने वाले बच्चों को टीसी और मार्कशीट नहीं दी जा रही है, जिससे वे दूसरे स्कूलों में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं। अभिभावकों ने जिलाधिकारी से फर्जी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Comments are closed.