बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में 25 वें दीक्षांत समारोह का समापन हुआ.
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में दिनांक ०१ नवंबर २०१३ को 25 वें दीक्षांत समारोह का समापन हुआ। बैच 2011 -13 के छात्रों ने अपनी डिप्लोमा कि डिग्रीयां हाथ में ली तथा उनके उनके माता-पिता ने भी अपने बच्चों कि जिंदगी के इतने महत्वपूर्ण क्षणों में उनके साथ खुशियां मनाई। कार्यक्रम कि शुरुआत संस्था निदेशक डॉ हरिवंश चतुर्वेदी के स्वागत सम्बोधन के साथ हुई। अपने सम्बोधन में डॉ चतुर्वेदी ने कॉलेज कि वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कि तथा बताया कि किस तरह से कॉलेज ने 25 वर्षों में देश के अग्रणी मैनेजमेंट संस्थानों में अपनी जगह बना ली है। CNBC द्वारा किये गये सर्वे के अनुसार बिमटेक देश के निजी मैनेजमेंट संस्थानों कि सूचि में 7 वें स्थान पर है जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री एवं बीजेपी सांसद श्री यशवंत सिन्हा थे। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्रों को देश कि वर्तमान वित्तिय स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि 1950 के बाद से देश में सिर्फ १८ साल ७ प्रतिशत या इससे अधिक कि वृद्धि दर हासिल कि है। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रसिद्ध भाषण “पैसे पेड़ पर नही उगते” का उल्लेख करते हुए समस्या कि गम्भीरता को अंकित किया। उन्होंने देश के भीतर उपभोग पर जोर देते हुए बताया कि निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था लम्बे समय तक नहीं चल पाती है। छात्रों को आगे कि जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अपने सम्बोधन के अंत में उन्होंने छात्रों को एक सवाल के बारे में गम्भीरता से विचार करने को कहा कि क्या हमें सच में उच्च विकाश दर कि आवश्यकता है। कार्यक्रम कि समाप्ति पर श्री अनुपम वर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।