बेरोजगारों को मिल सकेगा बेरोजगारी भत्ते का लाभ

Galgotias Ad

बेरोजगारी भत्ते का रजिस्ट्रेशन कराकर इंतजार करने वाले सैकड़ों युवाओं को शीघ्र ही शासन से तोहफा मिल सकता है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवाओं को भी भत्ता दिए जाने को लेकर इसी माह कार्रवाई शुरू हो सकती है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को भत्ता दिया जा रहा है। जिले में करीब 10945 बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें से करीब 9 हजार बेरोजगारों को भत्ते का लाभ दिया जा रहा है। यह लाभ उन्हें दिया जा रहा है, जिन्होंने 31 अगस्त 2013 तक रजिस्ट्रेशन कराया था। 31 अगस्त 2013 के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले दर्जनों बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिल पा रहा है। सेवा योजना अधिकारी शिव ललीत सिंह ने बताया कि शासन ने बेरोजगारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए बोला है। प्रतिमाह औसतन 100 युवाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। अभी तक करीब 2000 नए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इनकी सूची शासन को भेजी जाएगी। उम्मीद है कि शासन द्वारा नए रजिस्ट्रेशन कराने वाले बेरोजगारों को भी जल्द ही भत्ता देने की शुरूआत कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक जिन बेरोजगारों को भत्ते का लाभ दिया जा रहा है, उनमें से काफी संख्या में अधिक उम्र होने के कारण लाभ से वंचित होने वाले हैं। बता दें कि भत्ता पाने की 1 अप्रैल 2012 को अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है। 40 वर्ष के बाद भत्ते का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Comments are closed.