भारी जनसमर्थन के साथ भाजपा प्रत्याषी ने किया रोड षो

Galgotias Ad

दिनांक 5.4.14 को भाजपा प्रत्याषी डा महेष षर्मा ने नोएडा के होषियारपुर से केन्द्रिय बिहार एफ ब्लाक, सेक्टर 50, 51, 41, यामाहा विहार मेन रोड, भंगेल से सीधे फेस-2, सेक्टर 110, 105, 108,महर्शि आश्रम, हाजीपुर में चुनावी दौरा किया। डाॅ महेष षर्मा को चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र की जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है। नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुए डा षर्मा ने कहा कि आज नोएडा में अपराधीकरण, जंगलराज इतना बढ गया है कि समाजवादी नेता संयम रखने के वजाय बूथ कैप्चर करने की धमकी दे रहे है। पिछले लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी सरकार के कार्यकाल में बदमाषों ने मेरे अस्पताल में गोली चलाई। कानून व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि 5 वर्श बीत जाने के बाद भी पुलिस बदमाषों को पकड़ नहीं पाई। क्षेत्र की जनता भूली नहीं है। डा0 महेष षर्मा ने कहा कि मुझे पूरे क्षेत्र का समर्थन मिल रहा है। हर वर्ग जाति, धर्म के लोग मेरे साथ है। मेरे लिए राश्ट्र का विकास में योगदान करना ही सबसे बड़ा धर्म है।
डा0 महेष षर्मा ने कुलेसरा गाॅव हलदौनी, जलपुरा, सेक्टर 93, 93 ए गेझा गाॅव, 82 सेक्टर केन्द्रिय बिहार में जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जनता समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सरकार के षासनकाल में भ्रश्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी से पूरी तरह त्रस्त है अब क्षेत्र की जनता समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टियों को पूरी तरह से नकार चुकी है। नोएडा औद्योगिक क्षेत्र है तथा नो पावरकट जोन में आता है परन्तु आज तक नोएडा को निर्बाध विद्युत आपूर्ति नहीं मिल सकी है। नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब भी किसी विकास कार्य में आर डब्ल्यू ए को षामिल नहीं किया जाता। उद्योग नोएडा से पलायन कर रहे हैं जबकि यह विकास का आधार हैं। रेहडी पट्टी वाले व पान का व्यापार करने वाले, फल बेचने वाले छोट व्यापारी जो किसी तरह से अपना जीवन यापन करते हैं उन्हें प्रषासन बेवजह परेषान करता रहता है।
डा. महेष षर्मा ने सेक्टर 46, 47, 48, सदरपुर काॅलोनी, छलेरा व सेक्टर 38, 39, 40, 41, 45 चुनावी कार्यक्रम में कहा बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टियों ने दिहाडी करने वाले मजदूर, झुग्गी झोपडी में रहने वाले भोली-भाली जनता, मुस्लमान भाईयों को वोटबैंक की राजनीति कर अपनी रोटी सेक रहे है। चुनाव आने के बाद उन्हे इस्तेमाल कर भूल जाते है। रोड षो में षामिल महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन ढाका ने कहा कि पूरा क्षेत्र मोदीमय हो गया है तथा आगामी 10 अप्रैल को कमल के सामने वाला बटन दबाकर यहाॅ की जनता डाॅ महेष षर्मा को भारी मतों से विजयी बनायेगी।
भाजपा नोएडा जिला अध्यक्ष श्री विजेंद्र नागर ने कहा कि आगामी 10 अप्रैल को मोदी जी के 272$ मिषन को पूरा करने तथा डाॅ महेष षर्मा को विजयी बनाने के लिए पूरी पार्टी एकजुट होकर अपनी तैयारी में जुट गई है।
च्ुानावी दौरे के दौरान भाजपा प्रत्याषी के साथ बिजेन्द्र नागर, सचिन षर्मा, महेष चैहान, नीरज षर्मा, राकेष सिंह, मुकेष प्रधान, पुखराज वैश्णव, राजकुमार झा, गिरिष कोटनाला, ललित मिश्रा, सरफराज अली, हरेन्द्र पाण्डेय आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.