महिला ने बच्चे के साथ खुद को लगाई आग, बच्चे की मौत

Galgotias Ad

कोतवाली सूरजपुर एरिया में थापखेड़ा गांव निवासी एक महिला अपने शराबी पति की प्रताड़ना से परेशान होकर एक साल के मासूम बच्चे के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। गंभीर हालत में दोनों को दिल्ली स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली सूरजपुर एरिया के थापखेड़ा गांव में श्रवण कुमार परिवार के साथ रहता है। श्रवण की शादी दो साल पहले बबली से हुई थी। आरोप है कि श्रवण रोजाना शराब पीता है और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है। शादी के बाद से ही दोनों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद चल रहा था। जिससे दोनों के बीच आए दिन मारपीट होती रहती थी। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की रात को श्रवण शराब पीकर आया और घर में विवाद करने लगे। उसकी पत्नी बबली ने शराब पीने से मना किया, तो उसके साथ मारपीट करने लगा। विवाद इतना बढ़ा की महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया और एक कमरे में खुद को बंद करके अपने एक साल के बच्चे वंश को लेकर खुद को आग लगा ली। जब तक परिवार के लोग उसे बचाने की कोशिश करते, महिला और बच्चा बुरी तरह से झुलस चुके थे। दोनों को परिजनों ने दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर बच्चे की मौत हो गई। जबकि महिला की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। कोतवाली सूरजपुर के इंस्पेक्टर होम सिंह यादव ने बताया क पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Comments are closed.