मारवाड़ी युवा मंच, नोएडा ने भारी बारिश में भी किया पौधरोपण .

Galgotias Ad

तेज बारिश में भीगते हुए भी पूरे जोश के साथ मारवाड़ी युवा मंच, नोएडा ने अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम “पौधा अपने नाम का” के अंतर्गत सलोरा विहार, (फोर्टिस अस्पताल के पास), सेक्टर 6 2, नोएडा से अपने प्रादेशिक अभियान का श्री गणेश प्रातः 7 बजे किया ।
लगातार 2 माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत नोएडा तथा समूचे उत्तर प्रदेश में 5100 पौधे लगाये जायेंगे। लगभग 150 आम, जामुन, पिलखन, आमला आदि के पौधे सलोरा विहार के पीछे हरित पट्टी, सेक्टर 62 में लगाये गए। “इस कार्य में सेक्टर 62 के निवासियों के साथ मिलकर ‘मारवाड़ी युवा मंच, नोएडा’ एवं सेक्टर 62 के निवासियों ने भारी बारिश में भी लगातार 3 पूरे जोश के साथ घंटे गड्ढे खोदकर न केवल पौधे लगाये बल्कि उनके संरक्षण करने का भी संकल्प लिया”।

इस पावन कार्य में कपिल लखोटिया, कृष्णा सोनी, एच के राठी, निशंक शर्मा, कृष्ण रस्तोगी, गीता वेणुगोपालन, रिपुदमन, मनोज अग्रवाल, सुरेश सरावगी, अनामिका अग्रवाल,पीयूष मोहन, हीरालाल मिर्धा, रामरतन शर्मा, गोपाल झंवर, सज्जन गुप्ता, नीरज पुगलिया, दिनेश बियानी आदि ने अपना योगदान दिया।
आशा करता हूँ कि आप अपने समाचार पत्र-पत्रिका में इस समाचार को स्थान देकर हमारा उत्साहवर्धन करने में सहभागी बनेंगे।

Comments are closed.