मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली देहात के किसानों से गांव की सभाओं में बैठकर लैंड पूल पर बात की

Galgotias Ad
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली देहात के किसानों से गांव की सभाओं में बैठकर लैंड पूल पर बात की
लैंड पूल पॉलिसी से बदल जाएगी दिल्ली देहात की तस्वीर,
देहात के बेटे कैलाश गहलोट आए कैबिनेट में, दिल्ली देहात के विकास लेकर दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध
25 मई गुरूवार की शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल ने बाहरी दिल्ली की मटियाला और नजफ़गढ़ विधानसभा में अलग-अलग गांवों का दौरा किया और दिल्ली देहात के लोगों के साथ लैंड पूल के मुद्दे पर बात की।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘अब लैंड पूल पॉलिसी से दिल्ली देहात इलाके का शहरीकरण किया जाएगा जिससे इलाके का विकास होगा और लाखों नौकरियां और रोज़गार पैदा होगा। देहात के लिए दिल्ली आप सरकार ने बहुत काम किए हैं जैसे फ़सल का मुआवज़ा जो देश में सबसे ज्यादा था।’
‘दिल्ली देहात से अब कैलाश गहलोट के रुप में आपके विधायक  कैबिनेट में शामिल हुए हैं और अब कैलाश जी दिल्ली देहात की सारी समस्याओं के निपटारे पर काम करेंगे जिसको मैं ख़ुद सुपरवाइज़ करुंगा।’
Leave A Reply

Your email address will not be published.