मेवाड़ के स्टाफ व विद्यार्थियों ने बड़ी स्क्रीन पर देखा व सुना मोदी का सम्भाषण

Galgotias Ad

ncr

शिक्षक दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दोपहर बाद दिल्ली दूरदर्शन से प्रसारित होने वाले सम्भाषण को देखने व सुनने की वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के आॅडिटोरियम में विशेष व्यवस्था की गई। सम्भाषण सुनने के लिए आॅडिटोरियम में बड़ी स्क्रीन का प्रबंध किया गया। कुल एक घंटा 45 मिनट चले मोदी जी के सम्भाषण को मेवाड़ के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया, निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अन्य स्टाफ व विद्यार्थियों ने निरंतर सुना। डाॅ. गदिया ने मोदी के शिक्षक दिवस पर दिए सम्भाषण की तारीफ की और कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रधानमंत्री ने इस प्रकार से अपने उद्गार व्यक्त ही नहीं किए, देश के बच्चों से भी लाइव बातचीत की। मेवाड़ की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि मेवाड़ में 6 सितम्बर को दोपहर डेढ़ बजे संस्थान का स्थापना दिवस व शिक्षक दिवस एकसाथ मनाया जाएगा। शिक्षक दिवस में नोएडा-गाजियाबाद के आठ स्कूलों के प्रधानाचार्य व अपने स्टाफ के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। सीबीएसई के संयुक्त निदेशक अंतरिक्ष जौहरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

Comments are closed.