मेवाड़ यूनिवर्सिटी के साथ जाम्बिया की केवेन्डिश यूनिवर्सिटी ने किया करार.

Galgotias Ad

DSCN1445

मेवाड़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी अब जाम्बिया के लुसाका शहर स्थित

केवेन्डिश यूनिवर्सिटी में भी पढ़ेंगे। इसके लिए वहां की यूनिवर्सिटी के साथ

मेवाड़ यूनिवर्सिटी ने एक करार किया है। इसके तहत दोनों यूनिवर्सिटी के बीच कल्चरल,

फैकल्टी, स्टूडेंट व शिक्षा का आदान-प्रदान हो सकेगा। यानी जाम्बिया के छात्रों को भी

भारत आकर मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने और मेवाड़ की संस्कृति आदि को जानने का मौका

मिलेगा।

केवेन्डिश यूनिवर्सिटी के गिल्ड प्रेसीडेंट जाॅन ल्युनिश करार के मुताबिक पिछली 13 जुलाई

से मेवाड़ यूनविर्सिटी व इंस्टीट्यूट का भ्रमण करने के लिए भारत आए हुए हैं। जाॅन

ने गुरुवार को वसुंधरा आकर मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में पूरा दिन बिताया।

जाॅन ने यहां हर तरह से पूरे परिसर व शिक्षा के माहौल का जायजा लिया। इस अवसर पर जाॅन को

मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डाॅ.अशोक कुमार गदिया ने शाॅल व स्मृति चिह्न देकर

सम्मानित किया। जाॅन ने बताया कि उन्हें मेवाड़ का पूरा परिसर, लैब, अनुशासन, लायब्रेरी,

किताबें, जिम, प्ले ग्राउंड और मेवाड़ की इमारत काफी आकर्षक लगी। पांच सालों में

मेवाड़ यूनिवर्सिटी ने भी काफी विकास किया है। टंेनिंग व प्लेसमेंट ने भी बहुत लुभाया

है। जाॅन ने बताया कि वह चित्तोड़गढ़ स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी का मुआयना कर चुके

हैं। उन्हें यहां का सात्विक माहौल बेहद पसंद आया है। अब वह मेवाड़ से अनुबंधित टंेनिंग

संस्थानों का मुआयना करने के लिए नोएडा, कानपुर, गुड़गांव आदि शहरों में जाएंगे।

मेवाड़ के कुलाधिपति डाॅ.अशोक कुमार गदिया ने बताया कि केवेन्डिश यूनिवर्सिटी व

मेवाड़ यूनिवर्सिटी के बीच हाल ही में एक करार हुआ है। इसके तहत दोनों यूनिवर्सिटीज के विद्य

ार्थी एक-दूसरे के देश में आकर वहां की संस्कृति को तो जानेंगे ही, शिक्षा के प्रारूप व इसकी

गुणवत्ता से भी रूबरू होंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक व शिक्षिकाएं

भी जाम्बिया जाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगीं। जाम्बिया के शिक्षक भी मेवाड़ में आकर

तकनीकी शिक्षा से भारतीय विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा पद्धति का ज्ञान कराएंगे। इस तरह से

मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस व मेवाड़ यूनिवर्सिटी अब अपने विद्यार्थियों को ग्लोबल

शिक्षा प्रदान करने का मौका भी देगी। इस मौके पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी की निदेशिका डाॅ.
अलका अग्रवाल, विधि विभाग के महानिदेशक भारत भूषण व मेवाड़ का तमाम स्टाफ मौजूद

Comments are closed.