यमुना एक्सप्रेस वे पर ख़राब वाहनो से इतने अधिक हादसों पर ज्ञापन

Galgotias Ad

अति आधुनिक तरीके से बने यमुना एक्सप्रेस वे पर ख़राब खड़ी गाड़ियों से इतनी अधिक दुर्घटनाये होने से बड़ी संख्या में लोगो की मौत का सबब बन रही है पुरे का पूरा परिवार लगभग हर दिन मौत की भेट चढ़ जाता है और जिम्मेदार विभाग इसे अधिक स्पीड की बजह बताकर पल्ला झाड़ लेते है जबकि तेज स्पीड की टक्कर से कम और ख़राब खड़े वाहनो से अधिक दुर्घटनाये हो रही है इससे खफा महिला शक्ति सामाजिक समिति की महिलाओ ने प्राधिकरण के चेयरमेन रमारमण के नाम एक मांग और सुझावपत्र ओ.एस.डी.योगेन्द्र यादव को सौपा, महिलाओ का कहना था इतना अधिक टोल टैक्स देकर भी रास्ते में खड़े वहां उनकी मौत का सबब बन रहे है कंपनी सिर्फ पैसा वसूलने में लगी है 

1.  मेट्रो और रेलवे की तर्ज पर इलेक्ट्रिक साइन बोर्ड १-२ किलोमीटर की दूरी पर लगाये जाये उस पर जैसे ही गाड़ी ख़राब हो उसकी सूचना अविलम्ब लिखित और माइक से देकर सम्बंधित पॉइंट पर सावधान होने को      कहा जाये जब तक गाड़ी वहां से हट न जाये!
2.   जबतक यह व्यवस्था न हो जाये या जिस जगह साइन बोर्ड न हो वहां पर ख़राब गाड़ी से कम से कम 1 किलोमीटर या आवश्यक दुरी से पहले ही सम्बंधित कर्मचारी खतरे की सिंग्नल दर्शाती  इलेक्ट्रिक छड़ आदि         कुछ लेकर सूचित करे
3.   शासन द्वारा स्वीकृत थाना जो एक्सप्रेस वे पर खुलना था अभी तक नहीं खुला उसे अविलम्ब खोला जाये
4.   जिस एरिया में ख़राब वहां की वजह से दुर्घटना होती है तो जिम्मा लेने बाली कंपनी और सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाये क्योकि लाखो घरो के चिराग बुझाए जा रहे है          कड़ी करवाई न होने से इन्हे इंसानी जान की कोई परिवाह नहीं नही !
            अगर शीघ्र इन गैर इरादतन लापरवाही से की जा रही हत्याओ को रोकने का गंभीर प्रयास नहीं किया गया तो अपने घरो के बुझते चिराग रोकने के लिए महिलाये आंदोलन को मजबूर होगी

Comments are closed.