योग दिवस के अवसर पर आईटीबीपी जवानों ने देष के विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया

Galgotias Ad

योग दिवस के अवसर पर आईटीबीपी जवानों ने देष के विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया

नई दिल्ली, 21 जून 2016ः- अंतर्राश्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवानों ने देष भर में विभिन्न स्थानों और अपने नियुक्ति स्थलों पर योगाभ्यास किया। हिमालयी उच्च तुंगता वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सभी चैकियों पर योगाभ्यास किया गया। लददाख में पेगोंग त्सो झील के किनारे समुद्र तल से 14400 फीट उंचाई पर लगभग 125 जवानों ने योगाभ्यास किया। इसमें 25 महिला कर्मी भी षामिल थीं जो पहली बार इतनी उंचाई पर योग दिवस के इस कार्यक्रम में षामिल हुईं। इसके अलावा उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेष, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेष की सीमावर्ती चैकियों तथा मुख्य षहरों में आईटीबीपी के जवानों ने योगाभ्यास किया। देष के चिह्नित 28 षहरों में बल के लगभग 5000 जवानों ने विभिन्न आयोजनों में भाग लिया। कुल मिलाकर पूरे देष में आईटीबीपी के लगभग 25,000 जवानों ने योग दिवस के अवसर पर एक साथ योगाभ्यास किया।

2       श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री के साथ आईटीबीपी के 2000 जवान चण्डीगढ़ में आयोजित योगाभ्यास में षामिल हुए। श्री राजनाथ सिंह, माननीय कंेद्रीय गृह मंत्री के साथ लखनउ में जबकि श्री किरेन रिजीजू, माननीय गृह राज्यमंत्री के साथ ईटानगर में बल के जवान योगाभ्यास में षामिल हुए। इसके अलावा देष भर में अलग अलग षहरों तथा छत्तीसगढ़ के एंटी नक्सल आॅपरेषन क्षेत्र में भी बल के जवानों ने उत्साह के साथ योगाभ्यास किया।

3.       श्री कृश्ण चैधरी, महानिदेषक आईटीबीपी और श्रीमती षीला चैधरी, अध्यक्षा हिमवीर वाईव्स वेलफेयर एसोसिएषन बल कर्मियों और परिवारों के साथ टिगरी परिसर, दिल्ली में आयोजित योगाभ्यास में षामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.