विधानसभा चुनाव में जुटें कार्यकर्ता: नरेन्द्र भाटी

Galgotias Ad

IMG-20140602-WA0006

सोमवार को सूरजपुर पार्टी कार्यालय पर आयोजित समाजवादी
पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन के
प्रभारी पार्टी के प्रदेश सचिव मुजाहिद किदवई रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता
जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर ने की। सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को
एकजुट रहने का निर्देश दिया गया है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश सचिव मुजाहिद किदवई ने कहा कि गत दिनों
संपन्न हुए लोकसभा चुनाव परिणाम से निराश होने की जरूरत नहीं है।
कार्यकर्ता नई उर्जा के साथ आगामी चुनावों में जुट जाएं। इस अवसर पर
गौतमबुद्ध नगर संसदीय सीट से पूर्व प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह भाटी ने कहा
कि नोएडा विधानसभा पर उप चुनाव होने जा रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता
लोकसभा चुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए विधानसभा चुनाव में मन से जुट
जाएं। इस दौरान उपस्थित पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर ने कहा कि नोएडा
विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीताने के लिए
अच्छी से कार्यकर्ता जनसंपर्क करना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश
सरकार द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं और
जनता के कार्यों को प्राथमिकता से लेते हुए उसका निस्तारण कराएं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी की सरकार है और आगामी दिनों में
पार्टी जन कल्याण के कई कार्यक्रमों को शुरू करने जा रही है। वहीं,
जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी अफसरों को सुबह
10 से 12 बजे तक कार्यालय मे ंउपस्थित होकर जन समस्याएं सुनने का निर्देश
दिया है। पार्टी कार्यकर्ता भी अधिकारियों के कार्यालय पहुंचने पर नजर
रखें और यदि वे समय से उपस्थित होकर जन समस्याएं नहीं सुनते हैं, तो उसकी
शिकायत पार्टी हाईकमान से की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन बिजेन्द्र
सिंह भाटी, वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी, महानगर अध्यक्ष सूबे यादव, जिला
उपाध्यक्ष ब्रजपाल राठी, पप्पू प्रमुख, मनोज डाढ़ा, वीर सिंह यादव, राजू
भाटी, नरेन्द्र नागर, महेश भाटी, सुनील चौधरी, वीरेन्द्र खारी, श्याम
सिंह भाटी, इदर प्रधान और बिक्रम भाटी आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.