व्यापारियों द्वारा टैक्स चोरी कर के काला ध न जमा करने से सब से ज्यादा नुकसान
व्यापारियों द्वारा टैक्स चोरी कर के काला धन जमा करने से सब से ज्यादा नुकसान नोकरी पेशा लोगों को होता है। नौकरी पेशा लोगों को तो अपनी पूरी सेलरी पर टैक्स देना है। अगर व्यापारी अपने टैक्स ईमानदारी से देना शुरू कर दें तो सरकार के पास इतना पैसा आ जाए कि वह टैक्स रेट घटा दे। इस का सीधा फायदा नोकरी पेशा लोगों को होगा।