श्री राजामौली फूल मंडी नोएडा फेस-2 के सभागार में संचालित मतदान कार्मिक प्रषिक्षण के दौरान अपने उद्बोधन में मतदान कार्मिकों का आहवान करते

Galgotias Ad

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट ए0वी0 राजामौली ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 को निर्वाध, निष्पक्ष एवं षान्तिपूर्वक रूप से सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारियों एवं समस्त मतदान कार्मिकों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है और सभी मतदान कार्मिक इस जिम्मेदारी को समझे और भारत निर्वाचन आयोग के जो दिषा निर्देष है उसके अनुरूप मतदान को सम्पन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
श्री राजामौली फूल मंडी नोएडा फेस-2 के सभागार में संचालित मतदान कार्मिक प्रषिक्षण के दौरान अपने उद्बोधन में मतदान कार्मिकों का आहवान करते हुये उन्हें आवष्यक दिषा निर्देष दे रहे थे।
उन्होंनें कहा कि सभी मतदान कार्मिकों को भारत निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषानुसार बहुत ही कुषल प्रषिक्षकों के द्वारा प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है और सभी को ई0वी0मषीन संचालन के सम्बन्ध में भी गहनता के साथ प्रषिक्षित किया जा रहा है अतः सभी मतदान कार्तिक निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित होने वाले प्रषिक्षण में बहुत ही ध्यान केन्द्रित होकर भाग ले ताकि मतदान के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न होने पाये।
श्री राजामौली ने कहा कि किसी भी निर्वाचन को सम्पन्न कराने में प्रषिक्षण की अपनी अहमं भूमिका होती है अतः जिला प्रषासन के द्वारा पूर्ण प्रयास किया गया है कि सभी मतदान कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुये मतदान को सम्पन्न कराये इसी उद्देष्य की पूर्ति के लिये सभी मतदान कार्मिकों को प्रषिक्षण के समय ही मतदान निष्पक्ष कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिषा निर्देषों की प्रतियाॅ भी उपलब्ध करायी गयी है सभी के द्वारा इसका गहनता के साथ अध्ययन आवष्यक रूप से कर लिया जाये जिससें कि उनके द्वारा मतदान निर्वाध रूप से सम्पन्न कराया जा सकें।
प्रषिक्षण में 12 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये जिनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही हैं। इस मौके पर मतदान कार्मिक प्रभारी/ मुख्य विकास अधिकारी आर पी मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वि/रा अच्छेलाल यादव, प्रषासन चन्द्रषेखर, ईवीएम प्रषिक्षण के प्रभारी अधिकारी/ परियोजना निदेषक डीआरडीए एस पी सिंह, जिला प्रषिक्षण अधिकारी पी के अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति प्रसाद, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी ए के सिंह, आई टी आई के प्रधानाचार्य महराम सिहं आदि अधिकारियों ने भाग लेकर मतदान कार्मिको को जानकारी दी।                                                       जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर

Leave A Reply

Your email address will not be published.