श्री राम लीला कमेटी पीतमपुरा द्वारा आयोजित भव्य श्री रामलीला महोत्सव 2015 के चैथे दिन राम वनवास, केवट – मिलन के हृदयस्पर्शी व मनोहारी मंचन का लोगों ने उठाया आनंद

Galgotias Ad

Ram Sita at Panch wati  at PU Block Pitampura ramleela

श्री राम लीला कमेटी पीतमपुरा द्वारा आयोजित भव्य श्री रामलीला महोत्सव 2015 के चैथे दिन राम वनवास, केवट – मिलन के हृदयस्पर्शी व मनोहारी मंचन का लोगों ने उठाया आनंद

श्री केषव राम लीला कमेटी नेताजी सुभाश पैलेस पीतमपुरा में सीता स्वयंवर एवं स्कुली  बच्चों द्वारा सांसकृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नई दिल्ली 16 अक्टुवर 2015: श्री राम लीला कमेटी पीतमपुरा द्वारा आयोजित भव्य श्री रामलीला महोत्सव में चैथे दिन राम वनवास, केवट – मिलन का मंचन देख दर्शक भावुक हो उठे। राम वनवास संवाद का जीवंत व हृदयस्पर्शी मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो उठे। केवट मिलन के  भव्य एव मनोहारी  मंचन ने हजारों भक्तों को आनंदित कर दिया। वहीं दूसरी ओर श्री केषव राम लीला कमेटी नेताजी सुभाश पैलेस पीतमपुरा में सीता स्वयंवर के भव्य एव मनोहारी  मंचन ने हजारों भक्तों को आनंदित कर दिया। आज के मंचन का समापन लक्ष्मण – परशुराम संवाद के साथ हुआ। श्री केषव राम लीला में स्टेज के किनारे लीला मंचन के बाद राम सीता एवं लक्ष्मण के साथ सेल्फी लेने की भी व्यवस्था की गई थी। श्री केषव राम लीला कमेटी नेताजी सुभाश पैलेस पीतमपुरा में केन्द्रीय मंत्री डाॅं0 हर्श वर्धन,दिल्ली भाजपा प्रदेष अध्यक्ष सतीष उपाध्याय, रोहिणी से भाजपा विधायक विजेन्द्र गुप्ता, निगम पार्शद रेखा गुप्ता भगवान राम से आर्षीवाद लेने पहुॅंचे।

श्री केषव राम लीला कमेटी नेताजी सुभाश पैलेस पीतमपुरा के अध्यक्ष श्री अषोक गोयल देवराहा ने बताया कि आज मंचन से पूर्व ें हमारे यहां मिलेनियम स्कुल और जिफर एकेडमी के स्कुल  बच्चों द्वारा सांसकृतिक कार्यक्रम  का आयोजन किया गया ।जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।

श्री राम लीला कमेटी पीतमपुरा के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद गोयल ने कहा कि हमारी संस्था आपसी भाईचारे को बढाने तथा धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो में निरंतर प्रयासरत रहती है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब कन्याओं के विवाह में आर्थिक सहायता के साथ पीतमपुरा एवं आसपास के क्षेत्र के स्कूलों में पढने वाले गरीब बच्चों को स्कूल ड्रेस एवं पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी।

……………………………………………………………………………………………………………………

Comments are closed.