संदिग्ध हालत में लापता छात्र के परिजनों ने किया हंगामा

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। अर्स लाइन स्कूल में सातवीं की कक्षा मे पढ़ने वाला छात्र आदित्य रहस्यमय स्थिति में गायब हो गया। छात्र स्कूल की बस से ही अपनी बहन के साथ घर लौटता था। उसकी बहन भी इसी स्कूल की छात्रा है। बच्चे के घर न पहुंचने पर परिजन ने स्कूल पहुंच कर हंगामा किया। आरोप है कि शुक्रवार को जिस समय स्कूल से बस रवाना हुई,उस समय स्टाफ ने छात्र का ध्यान नहीं रखा। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कासना कोतवाली में तहरीर भी दी गई है। बताया जा रहा है कि बच्चे का स्कूल बैग कहीं और पड़ा मिला है। स्कूल में छात्र की पिटाई की बात भी सामने आ रही है लेकिन स्कूल की प्रिंसिपल ने इससे इन्कार किया है। अल्फा दो सेक्टर के आई-503 में रह रहे आशुतोष सिंह का बेटा आदित्य(12) और बेटी खुशी(10) दोनों सेक्टा 36 के अर्स लाइन स्कूल में पढ़ते हैं। अवकाश होने पर स्कूल की बस से दोनों एक साथ घर आते हैं। शुक्रवार को दोनों बच्चे स्कूल गए थे। लेकिन दिन में बेटी ही वापस लौटी। बेटा वापस नहीं लौटा। परिजन ने बेटे के बारे में स्कूल में पता किया तो बताया गया कि वह घर जाने के लिए बस में बैठा था। परिजन अपने रिश्तेदारों के साथ रातभर विभिन्न स्थानों पर बच्चे की तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार को परिजन व सेक्टर के लोग दोबारा स्कूल पहुंचे। प्रधानाचार्य से मिलकर बस में बैठने वाले बच्चों की उपस्थिति की जांच की। जांच में यह पाया गया कि अवकाश होने के बाद बस में बैठने वाले छात्रों में आदित्य की उपस्थिति दर्ज हुई थी। बस से घर जाने वाले छात्रों से स्कूल मैनेजमेंट ने जानकारी की तो पता चला कि एक छात्र को आदित्य का बैग सिगमा दो गोलचक्कर के पास एक गड्ढे से मिला था। शुक्रवार को वह छात्र बैग लेकर घर चला गया। शनिवार को छात्र ने बैग स्कूल मैनेजमेंट को सौंपा।

Comments are closed.