संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की २३ वीं वर्षगाँठ

Galgotias Ad

आज जिला कांग्रेस कमिटी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की २३ वीं वर्षगाँठ कैंप कार्यालय बिलासपुर में मनाई गयी।जिलाद्यक्ष तफसीर आलम ने कहा की  20वीं शताब्दी के श्रेष्ठ चिन्तक, ओजस्वी लेखक, तथा यशस्वी वक्ता एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ. भीमराव आंबेडकर भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माणकर्ता थे।  विधि विशेषज्ञ, अथक परिश्रमी एवं उत्कृष्ट कौशल के धनी व उदारवादी, परन्तु सुदृण व्यक्ति के रूप में डॉ. आंबेडकर ने संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यकारी अध्य्क्ष मुकेश यादव  ने कहा की डॉ. आंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक भी माना जाता है।प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में डॉ. आंबेडकर ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। संविधान सभा में सदस्यों द्वारा उठायी गयी आपत्तियों, शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का निराकरण उनके द्वारा बङी ही कुशलता से किया गया।  इस अवसर पर मदनपाल , महेश कुमार ,परवेज़ आलम, सतीश कुमार ,चन्द्रभान, शैलेन्द्र  आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.