सडको पर अवैध तरीके से खड़े रहते है -कंटेनर.

Galgotias Ad

सडको पर अवैध तरीके से कंटेनर के खड़े रहने से सड़को पर जाम लगा रहता है।जिससे लोगो को कभी कभी तो कई घंटे जाम मे फंसे रहते है लेकिन पुलिश प्रशासन कोई कार्यवाही नही करता जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड रहा है।
बता दें कि यूपीएसआईडीसी द्वारा सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र साइट सी, साइड बी, साइड डी और साइड पांच विकसित किया गया है। यहां पर सैकड़ों कंपनियां हैं, जो माल का उत्पादन करती हैं और उसका एक्सपोर्ट करती हैं। कंपनियों से निकलने वाले ट्रक, कंटेनर, ट्राल आदि के लिए औद्योगिक क्षेत्र में चैड़ी सड़कें बनाई गई हैं। यूपीएसआईडीसी के औद्योगिक क्षेत्र में भी दर्जनों प्लाट खाली पड़े हैं, जिसमे कंपनियों ने जमीन तो आवंटित करा लिया है, मगर अभी तक कंपनी स्थापित नहीं की है। इन प्लाटों का दुरूपयोग बाहरी कंपनियों द्वारा किया जा रहा है। ओद्योगिक क्षेत्र-5 कासना में कई कंपनियों के आवंटित भूखंड अभी खाली पड़े हैं। कासना वैसे भी काफी भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र हैं। कासना-सूरजपुर व सूरजपुर दादरी मार्ग पर वाहनों का आवागमन अधिक होता है। उन्होंने बताया कि कंपनियों को आवंटित खाली प्लाटों में अवैध तरीके से ट्रक, ट्राला और कंटेनर खड़े हो रहे हैं। कंपनी के कंटेनर खड़े हो रहे हैं। इसका उनके द्वारा विरोध किया गया। कई बार शिकायत के बाद पुलिस व प्रशासन को भी लिखित शिकायत की जा चुकी है। इसका भी कोई असर नहीं हुआ है। कंटेनरों के खड़े रहने से जाम लगा रहता है।

Comments are closed.