सपा प्रतिनिधि मण्डल ने जिले की समस्यााओं को लेकर चेयरमैन से मुलाकात की

Galgotias Ad

बुधवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान के नेतृत्व में जिले की प्रमुख समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के चेयरमैन रमारमण से मुलाकात की। इस मौके पर किसानों की 64.7 प्रतिशत मुआवजा, बैकलीज, 6 प्रतिशत प्लाट, प्राधिकरण द्वारा किसानों को वितरित किए जाने मुआवजा धनराशि के लेट होने पर उन्हें उस राशि पर ब्याज देने एवं क्षेत्रीय किसानों के बच्चों को प्राधिकरण एवं निजी कम्पनियों और संस्थाओं में रोजगार में देने और निजी स्कूलों एवं काॅलेजों में स्थानीय किसानों के बच्चों को प्रवेश देने में प्रथामिकता देने एवं कोटा निर्धारित करने, गांव में स्ट्रीट लाईट लगाने व सी.सी. रोड निर्माण कराने, प्राधिकरण में नियुक्त सफाई कर्मचारियों की समस्या जैसी कई अन्य समस्याऐं चेयरमैन के समक्ष रखी। चेयरमैन ने निजी कम्पनियों और स्कूल में क्षेत्रिय किसानों के बच्चों के लिए 20 प्रतिशत कोटा निर्धारित कर दिया और 64 प्रतिशत मुआवजा को तीन माह के अन्दर वितरित कराने एवं दो माह में बैकलीज की समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया अन्य समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान ने कहा जनपद के किसानों की जितनी भी समस्याऐं उनके प्रति समाजवादी पार्टी गंभीर है एवं उनके निस्तारण के लिए भरकर प्रयास किए जा रहे है। इस मौके पर मुख्य रूप से विजेन्द्र भाटी, राजकुमार भाटी, रविन्द्र चेयरमैन विनोद यादव, लोकमन प्रधान, मनोज डाढ़ा, सुनील भाटी, श्याम सिंह भाटी, नवीन भाटी, उधम पंडित, सुधीर तोमर, सुभाष शहदरा, इन्द्रपाल छौंकर, बचन भाटी, विजेन्द्र चैहान, सुनीता यादव, वीरसिंह प्रधान, नवीन चैहान, अनूप तिवारी अमित चैहान, गौरव आदि मौजूद रहे

Comments are closed.