सभी मतदाता 10 अपै्रल को मतदान में निर्धारित षर्तो पर अपने निजी वाहनों का कर सकेगे प्रयोग- जिला निर्वाचन अधिकारी

Galgotias Ad

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्टेª ए0वी0 राजामौली ने जनपद गौतमबुद्धनगर के सभी मतदाताओं का आहवान किया है कि आगामी 10 अपै्रल 2014 को मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग करने के लिये कुछ षर्तो के साथ अपने वाहनों का प्रयोग कर सकेगें। मतदाता को इस दिन अपना वाहन प्रयोग करते समय अपने वाहन के सभी दस्तावेज, अपना वोटर आई डी कार्ड अपने साथ रखना होगा और पुलिस चैकिंग के दौरान सभी आवष्यक दस्तावेज दिखाने होगे। सभी मतदाता अपने वाहनों को मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर पार्क करेगें और वहाॅ से पैदल मतदेय स्थल पर पहुॅचकर अपने मत का प्रयोग करेगे। तथा कोई उम्मीदवार, या उसके एजेन्ट एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधि अपने वाहनों से मतदाताओं को पहुॅचाने एवं वापिस लाने का कार्य नहीं करेगे ऐसा करने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।

श्री राजामौली ने सभी मतदाताओं को पे्ररित करते हुये कहा है कि सभी लोकतंत्र के इस महाकुम्भ में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले और अपने मत का प्रयोग आवष्यक रूप से करें।

Comments are closed.