सरकारी रास्ते पर पार्किंग कर तीन लेन कब्जाई , आम जनता एक लेन में चलने को मजबूर
शहर में पार्किंग को लेकर आये दिन हो रहे बदलावों और समस्याओं के बाद भी कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा , ताज़ा घटना जो प्रकाश में आई है वो सेक्टर 132 नॉएडा स्थित एक नामी स्कूल स्टेप बाई स्टेप की है , यहाँ रोज़ स्कूल के बच्चों को लेने आने वाली कारों द्वारा रास्ते पर तीन से चार घंटे के लिए पार्क कर दिआ जाता है , गौरतलब है के ज़्यादातर अभिभावक ड्राइवर के साथ गाडी भेज देते हैं जो बारह बजे तक ही स्कूल के बिलकुल सामने रोड पर गाडी खड़ी कर जाते हैं ! चार लेन का रास्ता उन तीन घंटे के लिए सिर्फ एक लेन का रह जाता है , शिकायत करते हुए समाजसेवी श्री रंजन तोमर ने जब यह बात इस पी ट्रैफिक के सामने उठाई तो उन्होंने वही सरकारी जवाब देते हुए कहा के लगातार इस प्रकार के कार्यों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जबकि श्री तोमर ने बताया के तीन से चार साल से आजतक इस विद्यालय के सामने की समस्या को लेकर पुलिस ने कुछ भी नहीं किआ !इसके पीछे का एक कारण यह भी है के यह देश के नामी गिरामी स्कूलों में आता है और यहाँ देश के बड़े पैसे वाले लोग ,बड़ी बड़ी गाड़ियों में आते हैं , जिनकी पहुंच भी ऊपर तक है , गौरतलब यह भी है के श्री तोमर को आर टी आई में प्राधिकरण ने जवाब में यह कहा था के प्लाट मालिकों को स्वयं ही ,अपने प्लाट में पार्किंग देनी आवश्यक है पर कोई भी प्लाट मालिक इस प्रावधान को मानने को तैयार नहीं है , पार्किंग की जगह यह प्लाट मालिक वहां बिल्डिंग खड़ी कर देते हैं और उससे अनधिकृत रूप से कमाई करते हैं , यहाँ बताते चलें के स्कूल प्रसाशन भी इस मामले में पूर्णतयः लिप्त है क्यूंकि स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ही इन गाड़ियों को इस तरह खड़ी होने में चालक की मदद करते हैं ! इससे आस पास के गाँव वालों एवं आम जनता को जाम एवं अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है !