सेवायोजन मंत्री ने श्रमिकों को साइकिल बांटी।

Galgotias Ad

नोएडा स्टेडियम में श्रम विभाग के सौजन्य से आयोजित साईकिल सहायता एवं अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ वितरण समारोह में सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि सरकार की स्पष्ट मंशा है कि हमारे उद्योग भी निरन्तर रूप से उन्नति करें और साथ साथ श्रमिक भी निरन्तर रूप से उन्नति करे उनकी सरकार प्रदेश के श्रमिकों एवं मजदूरों के हितार्थ बहुत ही गम्भीर है और उसी का परिणाम आज नोएडा के श्रमिकों को स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। उनके हित में सरकार की विभिन्न योजनाओं में 50 लाख रूपये के लाभ नोएडा के श्रमिकों को प्रदान किये जा रहे है जिसमें श्रम विभाग द्वारा अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से 1200साईकिलें एटलस एवं हरकुलिस कम्पनी की वितरण की गयी है जिसमें 1100 पुरूष एवं 100 महिला श्रमिकों को साईकिल वितरण किया गया। इसके अलावा 48 श्रमिकों को शिशुहित लाभ योजना के अन्तर्गत 7 लाख 12 हजार रूपये के का वितरण, बालिका आर्शीवाद के तहत 7बालिकाओं को 1लाख 40 हजार रूपये की एफडीआर तथा दुर्घटना-अन्त्येष्टि योजना के तहत 5 लाख 15 हजार रुपये की धनराशि के चैक वितरण किये गये है। 48 लाभार्थियों को सौर उर्जा उपकरण भी वितरण किये गये श्रमिक एवं उद्यमी प्रतिनिधियों द्वारा जो समस्यायें उठायी गयी है उन पर बहुत ही गम्भीरता के साथ कार्यवाही की जायेगी। समारोह में श्रम विभाग के अधिकारियों ने बिल्डरों से एकत्र 6 करोड़ 60 लाख रुपये की धनराशि का चैक मंत्री को सौपा।इस मौके पर जिलाधिकारी चन्द्रकान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा प्रीतेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, उप श्रमायुक्त यूपी सिंह, अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Comments are closed.