स्‍वतंत्रता दिवस की तैयारियो के चलते दिल्‍ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नॉएडा बोडर पर लगा जाम

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

 

राजधानी दिल्‍ली में स्‍वतंत्रता दिवस की तैयारियो के चलते दिल्‍ली पुलिस व्दारा भारी वाहनो के दिल्‍ली में प्रवेश पर रोक लगाने के कारण दिल्‍ली गौत्‍तमबुध्‍द नगर से दिल्‍ली को जोडने वाली सडको पर जबरदस्‍त जाम
लग गया हालांकि रोक भारी वाहनो पर लगाई गई थीए छोटे वाहन दिल्‍ली में प्रवेश कर सकते हैएलेकिन भारी वाहनो  से जो जाम लगा उसमें छोटे वाहन भी फंसते चले गये। यह जाम कालिन्‍दी कुंज से गोल्‍फ कोर्सए नोएडा
एंट्री से महामाया फलाईवे और डीएनडी पर कई किलोमीटर का जाम लग गया यह जाम रात 12 वजे से लगना शुरू हुआ और अबतक जारी है पुलिस मारी मशक्‍कत करके छोटे वाहनो निकालने में लगी है। लेकिन एक जगह से
निकलने के बाद वाहन दूसरी जगह फंस जारहे है। भारी के चालको का कहना है कि दिल्‍ली पुलिस 14 अगस्‍त को भारी वाहनो  के दिल्‍ली में प्रवेश पर रोक लगाती है लेकिन इस बार 13 अगस्‍त से रोक लगाने और कोई जानकारी
नही देने से ऐसी स्थिति उत्‍पन्‍न हुई है

 
14 noida (S)23 Jaam at 37  स्‍वतंत्रता दिवस की तैयारियो के चलते दिल्‍ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नॉएडा बोडर पर लगा जाम

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=RtwdqUkxsys&w=420&h=315]

Comments are closed.