नॉएडा में खुला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 100 बेड हॉस्पिटल, गरीबों-किसानों के लिए विशेष सुविधा
ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA
(18/03/18) नॉएडा :–
नॉएडा के सेक्टर 70 में आज से एक नए हॉस्पिटल ने अपनी शुरुवात की है। आपको बता दे की श्री राम सिंह हॉस्पिटल के नाम से खोला गया है जिसमे 100 बेड की सुविधाएं है | वही हॉस्पिटल के आस पास के गांव के किसानो को देखते हुए इसको खोला गया है। वही इस हॉस्पिटल का उद्घंटान करने के लिए राज्य सभा सांसद भूपेंद्र यादव ( राष्ट्रीय महा सचिव), अश्वनी त्यागी( छत्रिये अध्यक्ष ),सतपाल सिंह ( केंद्रीय मंत्री ) पहुंचे। हॉस्पिटल के दौरा करने के बाद राज्य सभा सांसद भूपेंद्र यादव ने बताया की हॉस्पिटल सभी वर्ग के लोगो को देखते हुए बनाया गया है
… वही हॉस्पिटल के चेयरमैन ऋतू सिंह ने बताया श्री राम सिंह उनके ससुर के नाम से हॉस्पिटल खोला गया है और किसान और सेक्टर के लोगो को देखते हुए तमाम सुविधाएं यहाँ पर रखी गयी है। वही सड़क हादसों में ट्रामा सेंटर जैसी सुविधाएं रखी गयी , जिससे तुरंत इलाज मिल सके।