सामाजिक संस्था की मदद से नॉएडा में गिला-सूखा कूड़ा निस्तारण के लिए लगेंगे 100 स्टील कूड़ेदान

PHOTO/VIDEO/STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS ( 28/03/18)

नॉएडा : प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के अभियान के तहत आज नॉएडा में गीला व् सूखा कचरा प्रबंधन के कार्यकर्म का आयोजन किया गया। इस मौके पर हाइजीन एवं सैनिटेशन अभियान के तहत 100 की संख्या में प्रयोगशाला में टेस्टेड आई एस आई ट्रेडमार्क युक्त स्टेनलेस स्टील डस्टबिन नोएडा के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर इंस्टॉल किया गया है।

इसका शुभारंभ नॉएडा विधायक पंकज सिंह ने किया। नोएडा के सेक्टर 29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट में इस कार्यकर्म का आयोजन जागरण पहल संस्था के सहयोग से किया गया था।

इस मौके पर प्राधिकरण के तमाम अधिकारी मौजूद थे। इस कार्यकर्म के तहत मिशन 2022 तक 100% स्वच्छता प्राप्त करने के सरकार के मिशन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

बता दें कि नोएडा में प्रतिदिन 600 मीट्रिक टन ठोस कचरा निर्मित होता है जो शहर के आसपास लैंडफिल साइट्स पर डंप किया जाता है। यह अभियान सूखे और गीले कचरे का अलग अलग इकठ्ठा करने पर जोर देगा और नोएडा के नागरिकों के बीच सेहत एवं स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा।

इस अवसर पर नॉएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा की स्वछता के लिए और नॉएडा शहर को हेल्थी नॉएडा क्लीन नॉएडा बनाने के लिए प्रशासन के साथ साथ नॉएडावासियो को भी भागीदारी निभानी होगी। इसके साथ साथ नॉएडा की बड़ी बड़ी मार्किटों में सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के सामने सीसीटीवी लगाए, और अपनी दुकानों के आगे स्वछता के तहत प्राधिकरण के द्वारा स्टेनलेस स्टील डस्टबिन भी लगवाए। और पर्यावरण को सही रखने के लिए सड़को के बीच डिवाइडर पर छाएदार पेड़ लगाए जाए।

इसके लिए मौके पर मौजूद प्राधिकरण के अधिकारियो को पंकज सिंह ने जल्द काम करने कहा गया। साथ मार्किट एसोशियन के लोगो से अपील की पूरी मार्किट को पॉलीथिन फ्री बनाया जाए और मार्किट में आने वाले लोगो को जागरूक भी किया जाए। वही मार्किट से जुड़े लोगो ने अपनी समस्या भी सामने रखी।

इस मौके पर डिटॉल कम्पनी के द्वारा स्वच्छ बनेगा स्वच्छ इंडिया अभियान के तहत कम्पनी की दिव्या ने बताया कि काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और हैंड वाशिंग विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता डायरिया की रोकथाम की जानकारी दी । पहले स्कूलों में स्वच्छता के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के मकसद से गीला और सूखा कचरा पृथककीकरण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
इसी दिशा में लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया एक महत्वपूर्ण कदम है और इसने देश के स्वच्छ भारत मिशन के एजेंडे में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है इसे भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं सरकार के अन्य प्रतिनिधियों ने भी काफी सराहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.