नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 11 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकडा पहुंचा 377

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस पर लगाम कसने के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है। वहीं नोएडा में 2 ग्रेटर नोएडा व 9 लोग नोएडा में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जिले में अब तक 262 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। आज नोएडा के सेक्टर 16ए स्थित जी न्यूज कंपनी के 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 26, 22 व 28 वर्षीय पुरुष एवं 26 वर्षीय महिला शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि यह सभी लोग जी न्यूज में काम करने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं, जिसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

वहीं जेवर के रामपुर गांव में 24 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में 27 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है।

नोएडा के सेक्टर 5 में 30 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 71 में 30 वर्षीय, सेक्टर 15ए में 46 वर्षीय, सेक्टर 56 में 25 वर्षीय पुरुष कोरोना पाॅजिटिव पाए गये हैं। वही नोएडा के सलारपुर गांव में 27 वर्षीय युवक को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वहीं आज ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) से 8 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल से 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया हैं। इस तरह से आज जिले में कुल 9 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.