12 साल में छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नितीश कुमार !
आशीष केडिया
राजनीति में न कोई दोस्त होता है और न दुश्मन। इसका प्रत्यक्ष उदहारण बिहार में देखने को मिला। चुनाव के वक़्त के दो घोर विपक्षी आज एक साथ शपथ लेते नजर आए। नीतश कुमार ने आज 12 सालों में 6ठी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।